औरंगाबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाया है. ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके. जिले में लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए औरंगाबाद के अधिकारी जी जान से लगे हुए हैं और माइकिंग से इसकी घोषणा भी करा रहे हैं. बावजूद इसके निर्धारित समय के बाद भी जिले के कई प्रखंडों में चोरी छुपे सामग्रियों को कई छोटे-बड़े दुकानदारों द्वारा बेचने का प्रचलन जारी है.
ये भी पढ़ेंः इस धरती पर नीतीश सरकार से निक्कमी, बेशर्म, विफल, नाकारा कोई नहीं: तेजस्वी
एसडीपीओ ने की छापेमारी
इनमें वैसी दुकानें भी शामिल हैं, जिन्हें खोलने की इजाजत नहीं है. मदनपुर थाना मोड़ के पास भी ऐसे ही एक मॉल में आज एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा और एसडीपीओ अनूप कुमार ने छापेमारी की.
इसे भी पढ़ेंः सुन लीजिए नीतीश जी, आपका विधायक जानबूझकर तोड़ता है 'कानून', बोले गोपाल मंडल- हां... हमने हटाया बैरिकेडिंग
मॉल को किया गया सील
लॉकडाउन को जिले में सुनिश्चित कराने को लेकर निकली अधिकारियों की टीम ने जब थाना मोड़ के समीप यह देख कि शटर बन्द है, लेकिन शटर के बाहर कई चप्पल सजे हुए हैं ,तो उसकी जांच की गई तो, मॉल संचालक पुलिस के आंखों में धूल झोंककर बिक्री करता हुआ पाया गया. जांच के बाद तत्काल मॉल को सील करते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी करने का आदेश दिया गया है. इसी क्रम में मदनपुर में भी एक मोबाइल दुकान को सील किया गया है.