औरंगाबाद: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही दलित टोला दो पक्षों में मामूली विवाद में फायरिंग की घटना हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, फायरिंग के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ युवक खड़े थे, इस दौरान गांव के ही टप्पू सिंह चंद्रवंशी युवकों से गाली गलौज करने लगे. उस समय युवकों ने उसे कुछ नहीं कहा और घर चले गए. इसके बाद सभी दलित समुदाय के लोग टप्पू सिंह चंद्रवंशी के घर पहुंच कर उसकी शिकायत की. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में काफी बहस शुरू हो गई. टप्पू सिंह चंद्रवंशी ने वहां फायरिंग शुरू कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने 20 राउंड गोली चलाने की बात कही है. ग्रामींणो ने मौके से एक गोली को बरामद भी किया है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस दोषियों को जल्द गिरफ्तारी होने की बात कह रही है.