औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र के नौनेर गांव में 18 घरों में अचानक आग लग गयी. आग से झुलसकर 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष कैंप कर रहे हैं. बच्ची की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: भोजपुरः डराने वाली हैं आग की ये तस्वीरें, सैकड़ों बीघे की गेहूं की फसल राख
झुलसकर मासूम की मौत
बताया का जा रही है कि मृतिका के साथ दो अन्य बच्ची भी खेल रही थी. दोनों बच्चियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 18 घर खाक हो गए. बाद में मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: बिजली की चिंगारी से लगी आग में तीन गांवों के खेत में खड़ी फसल जलकर राख
18 घरों में लगी आग
औरंगाबाद के एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र के नौनेर गांव में भीषण अगलगी से लगभग 18 घर जलकर राख हो गया. आग लगने से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है.