औरंगाबादः जिले के नगर भवन में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल आपूर्ति निश्चय योजना को लेकर सभी पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों की बैठक बुलाई गई. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने की.
31 मार्च तक योजना पूरी करने का लक्ष्य
राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि शौचालय, मनरेगा, आवास योजना को जमीन पर उतारने में औरंगाबाद जिला पूरे राज्य में सबसे आगे रहा. इसके लिए तमाम विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल आपूर्ति निश्चय योजना की सफलता के लिए भी आप लोगों के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 2146 वार्डों में इस योजना का कार्य प्रबंधक समिति के माध्यम से कराया जा रहा है. इसे 31 मार्च तक पूरा कर लेना लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि इसमें लापरवाही करेंगे, उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
ये भी रहे मौजूद
बैठक में डीडीसी अंशुल कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह, कुटुंबा प्रखंड विकास पदाधिकारी लोकेश प्रकाश, नवीनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम राजपूत, मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कनिष्क कुमार भी मौजूद रहे.