औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में नहर के डिहरा लॉक में फंसे अधेड़ की शव की पहचान कर ली गई है. शव की पहचान पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के 60 वर्षीय जलेश्वर शर्मा के रूप में की गई है. वो भाड़े पर स्कॉर्पियो चलाने का काम करते थे. उनकी स्कॉर्पियो को बिहटा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर से बरामद की गई है. यह शव सोमवार की शाम को ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा लॉकसे बरामद की गई थी.
ये भी पढ़ें: Patna Crime : पटना से लापता व्यक्ति का औरंगाबाद में मिल शवा, परिजन ने जताई हत्या की आशंका
"अज्ञात शव की पहचान के बाद उनके परिजनों को सौंप दी गई है. शव डिहरा लॉक नहर कैसे पहुंचा, इसकी छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी."-सुशील कुमार शर्मा, ओबरा थाना प्रभारी
औरंगाबाद में शव की पहचान: जलेश्वर सिंह के बेटे आलोक कुमार ने बताया कि उनके पिताजी स्कॉर्पियो गाड़ी चलाने का काम करते थे. रविवार की दोपहर उनकी गाड़ी को दो लोगों ने बुक कराया था. आलोक ने बताया कि रविवार को गाड़ी लेकर जाने के बाद उनके पिताजी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. काफी खोजबीन की गई पर कुछ पता नहीं चल सका. उसके 2 दिन बाद नौबतपुर थाना से सूचना मिली कि ओबरा थाना क्षेत्र में अज्ञात लाश मिली है. जिसकी शिनाख्त के लिए वे औरंगाबाद पहुंचे और उनके पिता के रूप में शव की पहचान हुई. उन्हें स्कॉर्पियो लूटने के इरादे से पिताजी की हत्या की आशंका जाहिर की है.
सोमवार को नहर से पुलिस ने बरामद किया था शव: जानकारी के अनुसार पटना कैनाल के डिहरा लॉक के पास नहर में सोमवार की शाम एक अज्ञात शव फंसा हुई था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने ओबरा पुलिस को दी थी. सूचना पर पहुंची ओबरा पुलिस ने शव को निकलवा कर औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय था. तब तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. लेकिन पुलिस ने शव की फोटोग्राफी कराकर आसपास के जिलों और थानों में सूचना भेजी थी. सूचना के क्रम में नौबतपुर थाना क्षेत्र से पहचान करने कुछ लोग औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने मृत अज्ञात व्यक्ति की पहचान जलेश्वर शर्मा के रूप में की.