ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 5 नक्सलियों पर 15 लाख के इनाम का ऐलान, गृह विभाग के आदेश पर पत्र जारी - औरंगाबाद में 5 नक्सलियों पर 15 लाख का इनाम

Reward On Naxalites In Aurangabad: कई वर्षों से फरार 5 नक्सलियों पर औरंगाबाद जिला प्रशासन ने 15 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. ये नक्सली औरंगाबाद, गया और झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले हैं. इनको पकड़ने या पकड़वाने पर 3 लाख रुपये प्रति नक्सली इनाम की राशि दी जाएगी.

औरंगाबाद में नक्सलियों पर इनाम की घोषणा
औरंगाबाद में नक्सलियों पर इनाम की घोषणा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 9:25 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गई है. बिहार सरकार के गृह मंत्रालय के आरक्षी विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद औरंगाबाद एसपी स्वप्न गौतम मेश्राम ने पत्र जारी किया है. एसपी ने पांच नक्सलियों को पकड़ने या पकड़वाने के एवज में 15 लाख रुपये की इनामी राशि घोषित की है.

औरंगाबाद में 5 नक्सलियों पर 15 लाख का इनाम: इन फरार नक्सलियों में गया जिला के मैगरा थाना क्षेत्र के तरवाडीह निवासी बबूई यादव के पुत्र नंदलाल यादव उर्फ नितेश जी उर्फ इरफान, गया के ही कोठी थाना क्षेत्र के कनेरगढ़ टोला समाथ गांव निवासी राजेंद्र यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सुनील यादव, एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सल्वा गांव निवासी सीताराम रजवार उर्फ रमन जी, झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगंज निवासी सरयू यादव के पुत्र संजय यादव उर्फ गोदराई तथा औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के सोरी गांव निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र राजेंद्र सिंह हैं.

इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना: औरंगाबाद एसपी स्वप्न गौतम मेश्राम ने पत्र जारी कर बताया कि प्रति नक्सली 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. वहीं सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. इनमें 9431822974, लैंडलाइन नंबर 06186 295201, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान का व्हाट्सएप नंबर 8544428349, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का नंबर 9431800106, माली थानाध्यक्ष का व्हाट्सएप नंबर 9431822248, खैरा थाना अध्यक्ष का व्हाट्सएप नंबर 8340712700 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर का व्हाट्सएप नंबर 9431800105 है.

"पांच नक्सलियों को पकड़ने या पकड़वाने के एवज में 15 लाख रुपए की इनामी राशि घोषित की गई है. इन सभी फरार नक्सलियों पर 3-3 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. पुलिसकर्मी या आम लोग दोनों में से कोई भी अगर इन्हें पकड़वाते या पकड़ते हैं तो उन्हें ही इनाम की राशि दी जाएगी"- स्वप्न गौतम मेश्राम, पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद

ये भी पढ़ें:

हार्डकोर महिला नक्सली को पुलिस ने शादी के मंडप से किया गिरफ्तार

सीआरपीएफ ने भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद बरामद किए

Bihar News : बिहार के औरंगाबाद में 29 जिंदा केन बम बरामद, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गई है. बिहार सरकार के गृह मंत्रालय के आरक्षी विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद औरंगाबाद एसपी स्वप्न गौतम मेश्राम ने पत्र जारी किया है. एसपी ने पांच नक्सलियों को पकड़ने या पकड़वाने के एवज में 15 लाख रुपये की इनामी राशि घोषित की है.

औरंगाबाद में 5 नक्सलियों पर 15 लाख का इनाम: इन फरार नक्सलियों में गया जिला के मैगरा थाना क्षेत्र के तरवाडीह निवासी बबूई यादव के पुत्र नंदलाल यादव उर्फ नितेश जी उर्फ इरफान, गया के ही कोठी थाना क्षेत्र के कनेरगढ़ टोला समाथ गांव निवासी राजेंद्र यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सुनील यादव, एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सल्वा गांव निवासी सीताराम रजवार उर्फ रमन जी, झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगंज निवासी सरयू यादव के पुत्र संजय यादव उर्फ गोदराई तथा औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के सोरी गांव निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र राजेंद्र सिंह हैं.

इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना: औरंगाबाद एसपी स्वप्न गौतम मेश्राम ने पत्र जारी कर बताया कि प्रति नक्सली 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. वहीं सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. इनमें 9431822974, लैंडलाइन नंबर 06186 295201, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान का व्हाट्सएप नंबर 8544428349, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का नंबर 9431800106, माली थानाध्यक्ष का व्हाट्सएप नंबर 9431822248, खैरा थाना अध्यक्ष का व्हाट्सएप नंबर 8340712700 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर का व्हाट्सएप नंबर 9431800105 है.

"पांच नक्सलियों को पकड़ने या पकड़वाने के एवज में 15 लाख रुपए की इनामी राशि घोषित की गई है. इन सभी फरार नक्सलियों पर 3-3 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. पुलिसकर्मी या आम लोग दोनों में से कोई भी अगर इन्हें पकड़वाते या पकड़ते हैं तो उन्हें ही इनाम की राशि दी जाएगी"- स्वप्न गौतम मेश्राम, पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद

ये भी पढ़ें:

हार्डकोर महिला नक्सली को पुलिस ने शादी के मंडप से किया गिरफ्तार

सीआरपीएफ ने भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद बरामद किए

Bihar News : बिहार के औरंगाबाद में 29 जिंदा केन बम बरामद, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.