औरंगाबादः पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में दो लाश बरामद की है. एक घटना ढिबरा थाना क्षेत्र के भलुआड़ी पुलिस कैंप के समीप की है. जहां, सनकी पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. जबकि दूसरी घटना हसपुरा की है जहां, पत्नी के हत्यारा पति का शव संदिग्ध अवस्था में जंगल से बरामद हुआ है.
पहली घटना ढिबरा थाना क्षेत्र के भलुआड़ी पुलिस कैंप के समीप की है. जहां पत्नी को मायके से विदा कराकर अपने घर ले जा रहे एक सनकी पति ने बीच रास्ते में ही गला रेत कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
चरित्र पर शक कर की हत्या
आरोपी पति सुनील भारती झारखंड के पलामू जिला स्थित छतरपुर थाना क्षेत्र के माड़ादाग लठीया गांव का रहने वाला है. पत्नी लॉकडाउन के दौरान अपने मायके में ही रह रही थी. वहीं, ससुराल से लेकर अपने घर जा रहा पति ने तेंदुई गांव के समीप पहुंचते ही पत्नी के चरित्र को लेकर झगड़ा करने लगा. बात इतनी बढ़ गई कि उसने पत्नी की हत्या कर दी. वहीं, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है.
संदिग्ध अवस्था में हत्यारे पति का शव बरामद
वहीं, दूसरी घटना में हसपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम अपनी पत्नी की हत्या करके फरार हुए अमझर शरीफ निवासी प्रेम चौधरी की लाश मोती बिगहा के जंगल से बरामद हुआ. शव के गले में साड़ी का फंदा कसा पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है. दरअसल, प्रेम चौधरी ने अपनी पत्नी सोमरिया देवी की हत्या हसिया से कर दी. घटना के बाद मंगलवार से फरार था. हसपुरा थाने की पुलिस ने प्रथम दृष्टया खुदकुशी की आशंका जतायी है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.