औरंगाबाद: जिले में अवैध बालू उत्खनन को रोकने के लिए सभी अवैध घाटों के पास बैरिकेडिंग की जाएगी और कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाए जाएंगे. सोन तटीय क्षेत्र में लगातार 8 दिनों से अवैध बालू खनन के खिलाफ हो रही कार्रवाई के दौरान सदर एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि हर हाल में अवैध कारोबार को बंद किया जाएगा.
सोन तटीय क्षेत्रों में बालू की अवैध खनन को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की जा रही है. इसके अलावा कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाए जाएंगे. जहां पुलिस प्रशासन की नियुक्ति की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की जाएगी.
बालू घाटों पर चालान काटना बंद
सदर एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि बालू घाटों पर कार्रवाई के दौरान जाम की स्थिति ना हो, इसके लिए चालान काटने की प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित की गई है. ताकि अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सुचारु रुप से बैरिकेडिंग की जा सके.
निरीक्षण के दौरान एक ट्रक जब्त
इस कार्रवाई में एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार के अलावा जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, बीडीओ संजय कुमार और थानाध्यक्ष रंजय कुमार शामिल थे. इस दौरान अवैध बालू लदे हुए एक ट्रक को भी जब्त किया गया है. एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि अवैध बालू को रोकने के लिए बारुण में फिलहाल एनीकट के बारुण नवीनगर सड़क और कोचाड़ के बारुण दाउदनगर सड़क पर चेक पोस्ट बनाया जाएगा. इसके अलावा अन्य चिन्हित जगहों पर भी चेक पोस्ट बनाए जा सकते हैं.