औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान बरामद किया है. मौके से पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
इस मामले पर उत्पाद विभाग के एसआई हैदर अली ने बताया कि शराब फैक्ट्री के बारे में उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. मामले की पुष्टि होते ही उन्होंने जगन्नाथपुर गांव में छापेमारी की. इसके बाद नकली शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में स्प्रिट पैकिंग मशीन, अंग्रेजी शराब के रैपर, देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
जांच पड़ताल जारी
उत्पाद विभाग के एसआई हैदर अली ने आगे बताया कि इस मामले में गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्हें कई अहम जानकारी मिली है. इस मामले में जल्द ही कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.