भोजपुर: आरा सदर अस्पताल एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार भी अस्पताल की कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई है. जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड स्थित ऑपरेशन थियेटर में बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आरा सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में बनाया गया है. वायरल वीडियो में कुछ युवक भोजपुरी के अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब और किस दिन का है. वीडियो बनाने वाले युवक अस्पताल के ही कर्मी हैं या फिर बाहरी. वायरल वीडियो सामने आने पर सिविल सर्जन ललितेश्वर प्रसाद झा ने हैरानी जताई है.
सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश
सर्जन ललितेश्वर प्रसाद झा ने ईटीवी भारत को बताया कि अस्पताल प्रबंधक और उपाधीक्षक इस मामले की जांच करेंगे. सिविल सर्जन ने आश्वासन देते हुए कहा कि जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में स्थानीय युवा कांग्रेस नेता अभिषेक द्विवेदी का कहना है कि ये मामला सदर अस्पताल के लिए कोई नई बात नहीं है. इसके पहले भी अस्पताल में सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जीव जंतु के साथ लोग आते हैं. वहीं, सुरक्षा के नाम पर कोई भी इंतजाम नहीं रहता है.
ये भी पढ़ेंः भागलपुर: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 12 साल की सजा
24 घंटे चालू रहता है ओटी
जानकारी के मुताबिक आरा सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड के ओटी में मरीजों को 24 घंटे सेवा दी जाती है. तीन सिफ्ट में डॉक्टर, कम्पाउंडर, ड्रेसर, एएनएम, जीएनएम व वार्ड बॉय की ड्यूटी रहती है. इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड के मुख्य द्वार और चिकित्सक कक्ष के पास भी सुरक्षा गार्ड का पहरा रहता है. इसके बावजूद ओटी में भोजपुरी अश्लील गानों पर ठुमके लगा कर वीडियो बनाया गया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.