भोजपुरः जिले में प्रशासन की ओर से कोइलवर पुल के पास भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए बैरियर लगाया जा रहा था. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई वह पुल के पास आ धमके और हो-हल्ला करने लगे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कार्य कर रहे लोग वापस लौट गए.
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गए. ग्रामीणों का कहना है कि कोईलवर पुल के पास पहले से ही रेलवे का एक बैरियर लगा हुआ है. इसके बावजूद 8 फीट उंचा बैरियर लगाया जा रहा है. इसके लगने से इस क्षेत्र में स्कूल बस, यात्री बस, पिकअप वाहन और बड़ी वाहनों समेत ट्रैक्टर भी नही जा पाएगा. ऐसे में गांव के लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ेगा.
डीएम से मिलेंगे ग्रामीण
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पुल के बनने से 5 गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से यहां बैरियर लगाए जाने का कारण ही नहीं पता चल रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि बैरियर लगाए जाने को लेकर डीएम से मिलने की बात कही.