भोजपुर: किशोरी के साथ दुष्कर्म, पीड़िता के बयान पर दो युवक गिरफ्तार - दुष्कर्म
जिले में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के बयान पर गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
भोजपुर: जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता किशोरी के बयान पर गांव के दो युवकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद महिला पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गए .
पीड़िता ने गांव के दो युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित किशोरी ने बताया कि 1 जून को रात के करीब 10 बजे वह अपने पुराने घर से नए घर पर दादी के पास जा रही थी. उसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसका मुंह और पैर बांधकर उसे बगल के खेत में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया.
आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज
बाद में बेहोशी की हालत में पीड़िता को दरवाजे पर छोड़ कर फरार हो गए. जिसके बाद किशोरी के परिजन उसे घर में ले गए.जिसके बाद होश आने पर पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. पीड़िता के बयान पर महिला थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज की गई है.