ETV Bharat / state

भोजपुर: जलापूर्ति की पाइप फटने से पेयजल की बर्बादी, वार्ड पार्षद पर लगा धांधली का आरोप - bhojpur news

लोगों ने वार्ड पार्षद पर घटिया पाइप लगाने का आरोप लगाते हुए बताया कि वार्ड पार्षद सिर्फ चुनाव के समय ही मोहल्ले में नजर आते हैं. जल नल योजना में भी वार्ड पार्षद ने घटिया क्वालिटी का पाइप इस्तेमाल किया है. जिस कारण कुछ ही महीनों में यह पाइप फट गया.

bhojpur
bhojpur
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:06 PM IST

भोजपुर: राज्य सरकार के महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत हर घर में नल जल योजना में भ्रष्टाचार का बोल बाला है. इन योजनाओं में व्यापक पैमाने पर लूट खसोट की बातें सामने आती रही हैं. बता दें कि जिले के कोइलवर प्रखंड में जलापूर्ति का पाइप फटने से सड़कों पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों को पेयजल की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है.

भोजपुर
पाइप फटने से पानी की बर्बादी
सड़क पर हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बादजिले के कोइलवर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भी हर घर नल जल योजना का कार्य कराया गया है, लेकिन कुछ ही महीने बीतने के साथ वार्ड नंबर 12 में जलापूर्ति का पाइप फट जाने से लोगों को पानी की किल्लत हो रही है. वहीं, सड़क पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 महीने से जलापूर्ति का पाइप फटा हुआ है लेकिन इसे दुरुस्त कराने के बजाय इसे ऐसे ही छोड़ दिया गया है जिससे पानी की बर्बादी हो रही है.
देखें पूरी रिपोर्ट
वार्ड पार्षद पर आरोप स्थानीयों का कहना है कि वार्ड पार्षद से लेकर नगर अध्यक्ष तक कई बार जलापूर्ति पाइप को दुरुस्त कराने की शिकायत की गई है, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी अब तक जलापूर्ति का पाइप ठीक नहीं कराया गया है. लोगों ने वार्ड पार्षद पर घटिया पाइप लगाने का आरोप लगाते हुए बताया कि वार्ड पार्षद सिर्फ चुनाव के समय ही मोहल्ले में नजर आते हैं. जल नल योजना में भी वार्ड पार्षद ने घटिया क्वालिटी का पाइप इस्तेमाल किया है, जिस कारण कुछ ही महीनों में यह पाइप फट गया. वहीं, जब इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पाइप फटने की जानकारी मिली है जल्द ही दुरुस्त करा दिया जायेगा.

भोजपुर: राज्य सरकार के महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत हर घर में नल जल योजना में भ्रष्टाचार का बोल बाला है. इन योजनाओं में व्यापक पैमाने पर लूट खसोट की बातें सामने आती रही हैं. बता दें कि जिले के कोइलवर प्रखंड में जलापूर्ति का पाइप फटने से सड़कों पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों को पेयजल की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है.

भोजपुर
पाइप फटने से पानी की बर्बादी
सड़क पर हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बादजिले के कोइलवर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भी हर घर नल जल योजना का कार्य कराया गया है, लेकिन कुछ ही महीने बीतने के साथ वार्ड नंबर 12 में जलापूर्ति का पाइप फट जाने से लोगों को पानी की किल्लत हो रही है. वहीं, सड़क पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 महीने से जलापूर्ति का पाइप फटा हुआ है लेकिन इसे दुरुस्त कराने के बजाय इसे ऐसे ही छोड़ दिया गया है जिससे पानी की बर्बादी हो रही है.
देखें पूरी रिपोर्ट
वार्ड पार्षद पर आरोप स्थानीयों का कहना है कि वार्ड पार्षद से लेकर नगर अध्यक्ष तक कई बार जलापूर्ति पाइप को दुरुस्त कराने की शिकायत की गई है, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी अब तक जलापूर्ति का पाइप ठीक नहीं कराया गया है. लोगों ने वार्ड पार्षद पर घटिया पाइप लगाने का आरोप लगाते हुए बताया कि वार्ड पार्षद सिर्फ चुनाव के समय ही मोहल्ले में नजर आते हैं. जल नल योजना में भी वार्ड पार्षद ने घटिया क्वालिटी का पाइप इस्तेमाल किया है, जिस कारण कुछ ही महीनों में यह पाइप फट गया. वहीं, जब इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पाइप फटने की जानकारी मिली है जल्द ही दुरुस्त करा दिया जायेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.