ETV Bharat / state

Girls Drowned In Bhojpur: सोन नदी में डूबीं 5 युवतियों में से तीन का शव बरामद, 2 अभी भी लापता - Jitiya Parav in Bhojpur

भोजपुर में जितिया पर्व (Jitiya Parav In Bhojpur) पर सोन नदी में स्नान करने गई पांच युवतियां में तीन की डूबने से मौत हो गई है. दो युवतियां अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2023, 2:33 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में डूबने से तीन लड़कियों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है. शनिवार को नहाने के क्रम में पांच युवती सोन नदी में डूब गईं थी. आज तीन युवतियों का शव बरामद हुआ है और दो अभी भी लापता हैं. घटना चांदी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि सभी जितिया पर्व पर व्रतियों के साथ सोन नदी में स्नान करने गयी और पांचों युवतियां तेज धार में बह गई. सुबह ग्रामीणों की मदद से तीन युवतियों के शव को बरामद किया गया.

पढ़ें-भोजपुर में डूबने से मौत: आहर में डूबे बच्चे के शव को कड़ी मशक्कत से गोताखोरों ने निकाला

परिजनों ने किया सड़क जाम: घटना के बाद परिजनों ने जिला प्रसाशन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया. घटनास्थल पर सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में परिजन और ग्रामीण पहुंचकर शव की खोजबीन कर रहें है. तीन शवों को बरामद किया गया जिसकी पहचान चितरंजन वर्मा की 16 वर्षीय पुत्री चन्द्रवती कुमारी, दूसरी उसकी 15 वर्षीय बहन सुमन कुमारी है. वहीं तीसरे शव की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव की रहने वाली निशा कुमारी है. जो अपने बुआ के यहां आई थी.

तीन शव को किया गया बरामद: घटनास्थल पर माले विद्यायक मनोज मंजिल, कोइलवर सीओ संजय कुमार सिंह और चांदी थाना प्रभारी सौरभ कुमार के साथ एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है. काफी प्रयास के बाद तीन शव बरामद हुआ है लेकिन मृतकों के परिजन जिला प्रसाशन के खिलाफ काफी आक्रोश में है. परिजनों का कहना है कि सुबह से एसडीआरएफ की टीम समय पर नहीं आई जिला प्रसाशन के अधिकारी भी तब पहुंचे जब उन लोगों ने तीन शवो को खुद बाहर निकाल लिया.

जिला प्रसाशन लापरवाही का आरोप: वहीं माले विद्यायक मनोज मंजिल का कहना है कि जिला प्रसाशन बिल्कुल संवेदनहीन हो चुकी है. इतनी बड़ी घटना है उसके बावजूद एक सीओ को छोड़ कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचे है. जबकि खनन और बालू माफिया के मिलीभगत से सोन के घाट को अवैध खुदाई कर मौत का घाट बना दिया गया है.

"दो युवती अभी भी लापता है जिनको ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम लगी है. जो लापता है उनकी पहचान ददन यादव की 20 वर्षीय पुत्री अनिता कुमारी दूसरी देवेंद्र शर्मा की 19 वर्षीय पुत्री अंजिली कुमारी लापता है. इन दोनों के शवों को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है."-मनोज मंजिल, माले विद्यायक

भोजपुर: बिहार के आरा में डूबने से तीन लड़कियों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है. शनिवार को नहाने के क्रम में पांच युवती सोन नदी में डूब गईं थी. आज तीन युवतियों का शव बरामद हुआ है और दो अभी भी लापता हैं. घटना चांदी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि सभी जितिया पर्व पर व्रतियों के साथ सोन नदी में स्नान करने गयी और पांचों युवतियां तेज धार में बह गई. सुबह ग्रामीणों की मदद से तीन युवतियों के शव को बरामद किया गया.

पढ़ें-भोजपुर में डूबने से मौत: आहर में डूबे बच्चे के शव को कड़ी मशक्कत से गोताखोरों ने निकाला

परिजनों ने किया सड़क जाम: घटना के बाद परिजनों ने जिला प्रसाशन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया. घटनास्थल पर सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में परिजन और ग्रामीण पहुंचकर शव की खोजबीन कर रहें है. तीन शवों को बरामद किया गया जिसकी पहचान चितरंजन वर्मा की 16 वर्षीय पुत्री चन्द्रवती कुमारी, दूसरी उसकी 15 वर्षीय बहन सुमन कुमारी है. वहीं तीसरे शव की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव की रहने वाली निशा कुमारी है. जो अपने बुआ के यहां आई थी.

तीन शव को किया गया बरामद: घटनास्थल पर माले विद्यायक मनोज मंजिल, कोइलवर सीओ संजय कुमार सिंह और चांदी थाना प्रभारी सौरभ कुमार के साथ एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है. काफी प्रयास के बाद तीन शव बरामद हुआ है लेकिन मृतकों के परिजन जिला प्रसाशन के खिलाफ काफी आक्रोश में है. परिजनों का कहना है कि सुबह से एसडीआरएफ की टीम समय पर नहीं आई जिला प्रसाशन के अधिकारी भी तब पहुंचे जब उन लोगों ने तीन शवो को खुद बाहर निकाल लिया.

जिला प्रसाशन लापरवाही का आरोप: वहीं माले विद्यायक मनोज मंजिल का कहना है कि जिला प्रसाशन बिल्कुल संवेदनहीन हो चुकी है. इतनी बड़ी घटना है उसके बावजूद एक सीओ को छोड़ कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचे है. जबकि खनन और बालू माफिया के मिलीभगत से सोन के घाट को अवैध खुदाई कर मौत का घाट बना दिया गया है.

"दो युवती अभी भी लापता है जिनको ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम लगी है. जो लापता है उनकी पहचान ददन यादव की 20 वर्षीय पुत्री अनिता कुमारी दूसरी देवेंद्र शर्मा की 19 वर्षीय पुत्री अंजिली कुमारी लापता है. इन दोनों के शवों को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है."-मनोज मंजिल, माले विद्यायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.