ETV Bharat / state

सात समंदर पार से आए ये मेहमान हैं बेहद खास, ठंड शुरू होते ही लौट जाएंगे स्वदेश - साइबेरियन नस्ल के बगुले

कायमनगर में साइबेरियन पक्षी ने अपना डेरा डाल लिया है. बताया जाता है कि पक्षी मार्च महीने में सात समंदर पार से भोजपुर के काममनगर में पहुंच कर प्रजनन करते है.

Bhojpur
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 2:29 PM IST

भोजपुर: जिले के कायमनगर में साइबेरियन पक्षी ने डेरा डाल रखा है. लगभग एक महीने की लंबी यात्रा कर ये पक्षी यहां पहुंचते हैं. आरा-पटना बाईपास के कामयनगर में पेड़ पर खुशनुमा मौसम के साथ में इन पक्षी का झुंड लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.

प्रतिकूल परिस्थिति में बदलते हैं अपना ठिकाना
बताया जाता है कि साइबेरियन पक्षी के कोलाहल को देख लोग रुक कर इन्हें देखते हैं. यह पक्षी प्रतिकूल परिस्थिति में अपना ठिकाना बदल लेते हैं. इसका ताजा उदाहरण भोजपुर के कायमनगर के वृक्षों पर साइबेरियन नस्ल के बगुले का आशियाना देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से यहां रोड के दोनों तरफ ये पक्षी अपना बसेरा बनाए हुए हैं.

साइबेरियन मेहमान का हुआ आगमन

ठंड शुरू होते ही चले जाते हैं वापस
स्थानीय लोगों की मानें तो यह पक्षी मार्च महीने में सात समंदर पार से भोजपुर के कायमनगर में पहुंच कर प्रजनन करते हैं. वहीं, ठंड शुरू होने पर ये वापस अपने बच्चों के साथ सात समंदर पार अपने घर चले जाते हैं. इनकी सुंदरता और चहचहाना आगंतुकों को काफी आकर्षित करता है. इनकी पीली लंबी-चौड़ी चोंच और लंबी पीली टांग वाले साइबेरियन पक्षियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. बताया जाता है कि स्थानीय निवासी इन पक्षियों के चुना जैसे सफेद मल ,क्षतिग्रस्त अंडे से निकलने वाले दुर्गंध को भी सहन करके इनसे दया और प्रेम करते हैं

भोजपुर: जिले के कायमनगर में साइबेरियन पक्षी ने डेरा डाल रखा है. लगभग एक महीने की लंबी यात्रा कर ये पक्षी यहां पहुंचते हैं. आरा-पटना बाईपास के कामयनगर में पेड़ पर खुशनुमा मौसम के साथ में इन पक्षी का झुंड लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.

प्रतिकूल परिस्थिति में बदलते हैं अपना ठिकाना
बताया जाता है कि साइबेरियन पक्षी के कोलाहल को देख लोग रुक कर इन्हें देखते हैं. यह पक्षी प्रतिकूल परिस्थिति में अपना ठिकाना बदल लेते हैं. इसका ताजा उदाहरण भोजपुर के कायमनगर के वृक्षों पर साइबेरियन नस्ल के बगुले का आशियाना देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से यहां रोड के दोनों तरफ ये पक्षी अपना बसेरा बनाए हुए हैं.

साइबेरियन मेहमान का हुआ आगमन

ठंड शुरू होते ही चले जाते हैं वापस
स्थानीय लोगों की मानें तो यह पक्षी मार्च महीने में सात समंदर पार से भोजपुर के कायमनगर में पहुंच कर प्रजनन करते हैं. वहीं, ठंड शुरू होने पर ये वापस अपने बच्चों के साथ सात समंदर पार अपने घर चले जाते हैं. इनकी सुंदरता और चहचहाना आगंतुकों को काफी आकर्षित करता है. इनकी पीली लंबी-चौड़ी चोंच और लंबी पीली टांग वाले साइबेरियन पक्षियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. बताया जाता है कि स्थानीय निवासी इन पक्षियों के चुना जैसे सफेद मल ,क्षतिग्रस्त अंडे से निकलने वाले दुर्गंध को भी सहन करके इनसे दया और प्रेम करते हैं

Intro:भोजपुर में सात समंदर पार से प्रजनन के लिए आते है साइबेरिया पक्षी

भोजपुर।

सात समंदर पार कर आने वाले आकाशीय मेहमानों ने भोजपुर जिला के कायमनगर में डेरा डाल रखा है. लगभग 1 महीने की लंबी यात्रा कर ये पक्षी यहां पहुंचते हैं. आरा-पटना बाईपास के कामयनगर में पेड़ पर खुशनुमा मौसम के साथ में इन पक्षी का झुंड लोगो को काफी आकर्षित करता रहा है. इनके कोलाहल को देख लोग रुक कर इन्हें देखते हैं.पक्षी प्रतिकूल परिस्थिति में अपना ठिकाना बदल देते हैं इसका ताजा उदाहरण है भोजपुर के कायमनगर के वृक्षों पर साइबेरियन नस्ल के बगुले का आशियाना. पिछले कई वर्षों से यहां रोड के दोनों तरफ ये पक्षी अपना बसेरा बनाए हुए हैं.


Body:स्थानीय लोगों की मानें तो यह पक्षी मार्च महीने में सात समंदर पार से भोजपुर के काममनगर में पहुंचते हैं और प्रजनन करते है और ठंड शुरू होने के पहले ये वापस अपने बच्चों के साथ सात समंदर पार अपने घर चले जाते हैं. इनकी सुंदरता इनका फड़कना और चहचहाना आगंतुकों को काफी आकर्षित करता है. इनकी पीली लंबी चौड़ी चोंच और लंबी पीली टांग वाले साइबेरियन पक्षियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. स्थानीय निवासी इन पक्षियों के चुना जैसे सफेद मल ,क्षतिग्रस्त अंडे से निकलने वाले दुर्गंध को भी सहन करके इनसे दया व प्रेम करते हैं.

बाइट-शशिकांत त्रिपाठी(समाजसेवी)
बाइट-धर्मेंद्र कुमार(युवा)
बाइट-मो०शमीम (स्थानीय)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.