भोजपुर: जिले के कायमनगर में साइबेरियन पक्षी ने डेरा डाल रखा है. लगभग एक महीने की लंबी यात्रा कर ये पक्षी यहां पहुंचते हैं. आरा-पटना बाईपास के कामयनगर में पेड़ पर खुशनुमा मौसम के साथ में इन पक्षी का झुंड लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.
प्रतिकूल परिस्थिति में बदलते हैं अपना ठिकाना
बताया जाता है कि साइबेरियन पक्षी के कोलाहल को देख लोग रुक कर इन्हें देखते हैं. यह पक्षी प्रतिकूल परिस्थिति में अपना ठिकाना बदल लेते हैं. इसका ताजा उदाहरण भोजपुर के कायमनगर के वृक्षों पर साइबेरियन नस्ल के बगुले का आशियाना देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से यहां रोड के दोनों तरफ ये पक्षी अपना बसेरा बनाए हुए हैं.
ठंड शुरू होते ही चले जाते हैं वापस
स्थानीय लोगों की मानें तो यह पक्षी मार्च महीने में सात समंदर पार से भोजपुर के कायमनगर में पहुंच कर प्रजनन करते हैं. वहीं, ठंड शुरू होने पर ये वापस अपने बच्चों के साथ सात समंदर पार अपने घर चले जाते हैं. इनकी सुंदरता और चहचहाना आगंतुकों को काफी आकर्षित करता है. इनकी पीली लंबी-चौड़ी चोंच और लंबी पीली टांग वाले साइबेरियन पक्षियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. बताया जाता है कि स्थानीय निवासी इन पक्षियों के चुना जैसे सफेद मल ,क्षतिग्रस्त अंडे से निकलने वाले दुर्गंध को भी सहन करके इनसे दया और प्रेम करते हैं