भोजपुर: जिले में फिर अवैध बालू के कारोबार में गोलीबारी की घटना सामने आई है. माफियाओं ने बालू खनन कंपनी के दो कर्मचारियों को गोली मारकर घायल कर दिया. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, घायलों की पहचान आरा के धोबहां ओपी निवासी ग़ुलाम और गड़हनी के गौरा निवासी निसार अंसारी के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें: जनहित में जारी: दुर्घटना से रखनी है दूरी, तो हेलमेट है बेहद जरूरी
चलान चेक करने के दौरान बदमाशों ने चलाई गोली
मिली जानकारी के अनुसार दोनो कर्मचारी बड़हरा के बबुरा में बनाये गए ब्रॉडसन कंपनी के चेकपोस्ट पर तैनात थे. जिन्होंने बिना चालान के जा रहे बालू लदे ट्रकों को रोका तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों द्वारा किए गए इस गोलीबारी में दोनों कर्मचारी घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: देश का आम बजट हुआ पेश, बिहार में चरम पर राजनीति
पहले भी दे चुके हैं बदमाश इस तरह के आपाधिक घटनाओं को अंजाम
वहीं, घटना के संबंध में ब्रॉडसन कम्पनी के अन्य कर्मचारियों ने बताया कि करीब 12 की संख्या में बदमाश आए थे. जो अवैध रूप से बालू खनन का काम करते हैं. वे पहले भी इस तरह के वारदात को अंजाम दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को जब वे जबरन ट्रक पार करने लगे तो चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों ने इसका विरोध किया. कर्मचारियों के विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दोनो कर्मचारियों के पैर में गोली लग गई. वहीं, इस मामले में 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं, गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.