भोजपुर: जिलावासियों को अब जाम से निजात मिलेगा. पटना डीएम के निर्देश पर बुधवार रात 10 बजे से कोईलवर पुल भारी वाहनों के लिये बंद हो जाएगा. सभी बड़े वाहनों के परिचालन को बुधवार की रात 10 बजे से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
पटना डीएम रवि कुमार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सबसे व्यस्तम पुल कोइलवर के अब्दुलबारी पुल आज रात 10 बजे से भारी वाहनों के लिए बंद हो जाएगा. इस कारण पटना से कोई भी बड़ा वाहन कोइलवर पुल होकर नहीं आ पाएगा. वहीं आरा से भी बड़ा वाहन कोइलवर पुल के बजाय सहार, अरवल के रास्ते पटना जाएगी.
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग की लापरवाही से स्कूल में नहीं होता है पठन-पाठन का काम, बच्चों ने स्कूल आना किया बंद
लोगों को जाम से मिलेगा निजात
डीएम के इस आदेश के बाद लोगों को जाम से निजात मिलेगी. बता दें कि आये दिन कोइलवर पुल पर जाम की समस्या बनी रहती है जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. डीएम के इस आदेश के बाद कोइलवर पुल से बड़े वाहनों का प्रवेश अगले आदेश तक नहीं होगा.