भोजपुर: जिले के सहार में वाहन चालकों से अवैध वसूली का मामला लगातार सामने आ रहा है. इसी मामले में पुलिस ने सहार थाने के निजी ड्राइवर को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है. भोजपुर एसपी राकेश कुमार दूबे के आदेश पर डीआईयू की टीम ने यह कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- जमुई: निजी एम्बुलेंस का किराया किया गया तय, अवैध वसूली पर होगी कार्रवाई
अवैध वसूली मामले में गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले सहार के खैरा चौक के पास निजी ड्राइवर सहित अन्य पुलिस वालों पर नो इंट्री के दौरान पैसे लेकर एक ट्रक चालक को पार कराने का आरोप लगा था. इस मामले में भोजपुर एसपी ने पीरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद को जांच का आदेश दिया था. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी के आदेश पर डीआईयू की टीम ने निजी चालक को गिरफ्तार कर लिया.
सहार थाने की गाड़ी चलाता था आरोपी
एसपी राकेश कुमार दूबे ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक काफी दिनों से प्राइवेट चालक के तौर पर सहार थाने की गाड़ी चलाता था. बता दें कि वाहन चालकों से अवैध वसूली में पहले भी कार्रवाई होती रही है.