भोजपुर: जिले की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. आगामी 10 नम्बर को मतगणना होनी है. इसको लकेर मतगणना सेंटर पर जिला प्रसाशन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है. वज्रगृहों पर लगातार पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो.
जानकारी के मुताबिक मतगणना के दिन सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती शुरू करने की व्यवस्था की जा रही है. इसके बाद ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती की जाएगी. मत गिने जाने की समय सुबह 8 बजे से होगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से मतगणना अधिकारी और कर्मचारियों को प्रातः 5 बजे ही बुलाया गया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग- अलग मतगणना हॉल बनाया गया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे. इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा वार मतगणना हॉल में आरओ का एक अतिरिक्त टेबल लगाया जाएगा. जिला प्रसाशन की ओर से मिली जानकारी में बताया गया कि निर्वाचक आयोग के निर्देश की आलोक में मतगणना की तैयारी गाइडलाइन के अनुसार शुरू हो गई है. प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाए गए वज्रगृह से कंट्रोल यूनिट को निर्धारित मतगणना कक्ष में भेजने के लिए प्रभारी पदाधिकारी को सहयोग करने के लिए अलग से पदाधिकारी की तैनाती की गई है. प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14 टेबल के लिए एक मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो पर्यवेक्षक किये जाएंगे.
मेडिकल और फायर ब्रिगेड की तैनाती
बाजार समिति में बने मतगणना परिसर में सिविल सर्जन के नेतृत्व में मेडिकल टीम को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. मेडिकल टीम आपात स्थिति के लिए जीवन रक्षक दवाओं के साथ मतगणना समाप्ति तक मौजूद रहेंगे. इसके जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को तैयार पूरी करने का निर्देश जारी किया है. वहीं मतगणना परिसर विपरीत स्थिति से निपटने के लिए हर ब्रिगेड की एक टीम को मतगणना समाप्ति तक रहने का निर्देश जारी किया गया है.