भोजपुर: जिले में पहले चरण का मतदान जारी है. भोजपुर की सात विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. लेकिन तरारी विधानसभा के कोसियर गांव में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है. जिस कारण दिन के 12 बजे एक भी मत नहीं पड़ा है.
मतदान केंद्र पर आए पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोसियर गांव में 2311 मतदाता हैं. लेकिन 12 बजे तक एक भी वोट नही डाला गया है. मतदान केंद्र पर चुनावी कर्मचारी और सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. वे बैठकर कर मतदाता के आने का इंतजार कर रहे हैं.
ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ गुस्सा
सरकार के रवैये से नाराज ग्रामीणों ने कहा कि यहां सड़क नहीं है. गांव के बाहर नहर बहती है लेकिन उस पर पुल नहीं है. सड़क नहीं होने के वजह से कच्ची सड़क पर सालों भर कीचड़ भरा रहता है और इसी कीचड़ में गांव के लोगों को आना-जाना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 साल से माले के विधायक यहां का प्रतिनधित्व किया है लेकिन वे गांव में एक बार भी नहीं आए हैं.
नहीं हुआ इलाके में विकास
कोसियर गांव में नाली गली, नल जल योजना,आंगनबाड़ी किसी तरह का काम नहीं हुआ है. लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. मतदान बहिष्कार की बात जिले के तमाम अधिकारी जानते हैं लेकिन मतदान के दिन भी कोई अधिकारी लोगों से बातचीत करने या उनसे अपील करने नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों ने बताया कि सिर्फ चौरी थाना के प्रभारी औपचारिता निभाने आए थे.