भोजपुर: जिले के पीरो में बाहर से आये 42 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन केन्द्र में रखा गया है. शुक्रवार को 7 लोग धनबाद, हैदराबाद, सिकंदराबाद और जोधपुर से आए यहां पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को पीरो स्थित क्वॉरेंटाइन केन्द्र में भेज दिया है.
कई राज्य से पहुंचे लोग
हसनबाजार ओपी तेतरडीह गांव निवासी युवक बिहार शरीफ से आया था. वहीं हसनबाजार का दूसरा युवक धनबाद से आया था. जबकि कमलियां जगदीशपुर का युवक हैदराबाद से आया था. इसके साथ ही अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लोहई टोला गांव निवासी तीन युवक सिकंदराबाद से आए थे. इसी थाना क्षेत्र के डोमनडीहरा गांव के दो युवक हरियाणा से आए थे. पीरो थाना क्षेत्र केसारोपुर गांव निवासी युवक जोधपुर से आया था.
सोशल डिस्टेंस का नहीं कर रहे पालन
लॉक डाउन 3.0 में काफी एहतियात बरती जा रही है. जितौरा बाजार में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने बाजर को शिफ्ट करा दिया है. अन्य जिलों को जोड़ने वाले मुख्य मार्गों पर निगरानी के लिए प्रवेश चेक पोस्ट बनाया गया है. जिसपर 24 घंटे के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है.
बाहर के प्रदेशों से आने वाले छात्रों और मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने की योजना है. जिसके लिए पीरो नगर पंचायत में 2 केन्द्र प्लस टू हाई स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय, हाई स्कूल अगिआंव बाजार और मध्य विद्यालय कातर में केन्द्र बनाया गया है.