भोजपुर: बिहार के भोजपुर में संपत्ति विवाद में मां बाप की पिटाई (Parents beat up in property dispute in Bhojpur) का मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघाकोल तेतरिया गांव में कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर संपत्ति बंटवारा को लेकर मां बाप की पिटाई कर दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- संपत्ति के लालच में कलयुगी बेटों ने बुजुर्ग माता-पिता को घर से निकाला, देखें VIDEO
जानकारी के अनुसार घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघाकोल तेतरिया निवासी सुखदेव यादव और उनकी पत्नी दुर्गावती देवी शामिल हैं. इधर, सुखदेव यादव ने बताया कि उनका बड़ा बेटा जबरन संपत्ति बंटवारा करने को कह रहा था. जब उनकी पत्नी दुर्गावती देवी ने कहा कि जब हम लोग मर जाएंगे तो तुम दोनों भाई आधा-आधा संपत्ति बांट लेना. लेकिन, अभी हम जिंदा हैं इसलिए संपत्ति बंटवारा नहीं होगा.
इसी बात को लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई. देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई. जिसके बाद बड़े बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर जख्मी सुखदेव यादव ने अपने बड़े बेटे मुकेश यादव और उसकी पत्नी पर कुदाल से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP