भोजपुर: जिले के बिहिया थाना इलाके के अमराई नवादा में जहरीली चाय पीने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं आधे दर्जन लोग बीमार पड़ गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल बिहारी गोंड के घर में चाय बन रही थी. एक डिब्बे में कीटनाशक दवा की पुड़िया रखी थी. जिसे भूलवश चायपत्ती समझकर चाय में डाल दिया गया. चाय पीते ही घर के सभी लोग बेहोश होकर गिरने लगे. जिसके बाद आनन-फानन में महिलाओं और बच्चों समेत करीब आधे दर्जन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.
इलाज के दौरान परिवार के मुखिया 60 वर्षीय बिहारी गोंड की मौत हो गयी. जबकि उनकी 55 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, उनकी 7 वर्षीय पौत्री दुर्गा कुमारी, 5 वर्षीय कंचन, 3 वर्षीय सीमा और डेढ़ वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.