भोजपुरः भोजपुर के 7 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होना था. लेकिन कोईलवर में 12:40 तक कोरोना टीकाकरण शुरू नहीं हो सका. जानकारी के आभाव में कोई भी हेल्थवर्कर वैक्सीन लेने कोईलवर नहीं पहुंच सके. मालूम हो कि जिले से आए लिस्ट के अनुसार कुल 100 हेल्थवर्कर को वैक्सीन दिया जाना था.
लिस्ट देख लगाया गया फोन
दोपहर के 12:40 तक कोई भी हेल्थवर्कर वैक्सीन लेने नहीं पहुंचे. हालांकि सभी स्वास्थ्यकर्मी वैक्सिन देने के लिए तैयार बैठे थे. लेकिन वैक्सीन लेने वाले कोई पहुंचे ही नहीं थे. वहीं कोइलवर पीएचसी के कर्मियों द्वारा लिस्ट में नाम आए लोगों को फोन करके वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया.
यह भी पढ़ें- बिहार में एक साथ 300 केंद्रों पर कोरोना का टीकाकरण, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में शुभारंभ
100 स्वास्थ्यकर्मियों को लगना था टीका
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले चरण में 100 स्वास्थकर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाना निश्चित हुआ है. लेकिन 1 बजे तक कोई हेल्थवर्कर टीका लेने नही पहुंचे.