भोजपुर: विश्व इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है. भारत भी इसे अछूता नहीं है, इसके संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. वहीं, लॉकडाउन के अठारहवां दिन भी जिले में असरदार रहा. शनिवार को जिला मुख्यालय सहित प्रखण्ड भर में दुकानें बंद रही. वहीं, वाहनों का परिचालन न के बराबर हुआ.
पूरे जिले में बाहर से आने वाले लोगों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है. दूसरे राज्य से जिले में आने वाले लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें क्वॉरेंटाइन पर रखा जा रहा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर हर गांव, मुहल्ले का सर्वे कर बाहर से आने वाले लोगो को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी जा रही है. वहीं, होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर प्रशासन सख्ती दिखा रही है. जिला प्रशासन ऐसे लोगों को अपने संरक्षण में लेकर बनाए गए विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरो में रख रही है.
पुलिस ने दिखाई सख्ती
इधर लॉक डाउन को सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस भी एक्शन में आ गई है. बेवजह वाहनो के परिचालन पर पुलिस सख्ती बरत रही है. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम लगातार गश्ती कर रही है. लॉक डाउन के सख्ती से पालन करने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है.