भोजपुर: बिहार के भोजपुर में अवैध बालू खनन और उसके परिचालन करने वाले माफिया पर नकेल (Crackdown On Sand Mafia In Bhojpur) कसना शुरू हो गया है. जहां पिछले दिनों भारी संख्या में पुलिस बल ने सोन नदी के तटवर्तीय इलाके में छापेमारी कर 80 से ज्यादा पोकलेन मशीन और वाहन को जप्त किया था. वही इस बार प्रशासन ने अवैध बालू के उत्खनन कर हजारों की संख्या में नाव के सहारे आए दिन हो रहे परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कुछ ऐसी तरकीब निकाली है, जिसके सहारे अब अंदेशा जताया जा रहा है कि बालू के अवैध खनन और नाव के सहारे हो रहे परिचालन पर अब पूरी तरह से रोक लग जाएगी.
ये भी पढ़ें- यहां छिप-छिपाकर चल रहा था बालू माफियाओं का 'खेल', पुलिस पहुंची तो...
अवैध बालू खनन पर रोक : भोजपुर डीएम राज कुमार (Bhojpur DM Raj Kumar) और एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर कोईलवर स्थित सोन नदी के दोनों छोर के बीचों बीच 20 फिट लंबी लोहे की सैकड़ों पाइप लगाया गया है और उसकी बैरिकेटिंग की गई है. जिससे अब किसी भी कीमत पर नाव से नदी के रास्ते अवैध बालू का परिचालन नहीं होगा. बालू के अवैध परिचालन पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे प्रयास का आज खुद कोईलवर भोजपुर डीएम राज कुमार और एसपी संजय कुमार सिंह के साथ भारी संख्या में आलाधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच कर लोहे की पाइप से की गई बैरिकेटिंग का जायजा लिया.
'भोजपुर जिले में किसी भी कीमत पर बालू का अवैध खनन और उसका परिचालन नहीं होगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से काफी सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में लोहे की पाइप से बैरिकेटिंग की गई है. इसके अलावा अवैध माइनिंग और परिचालन पर रोक लगाने के लिए सोन नदी में 4 हाईटेक वोट उतारे जाएंगे, जिसके सहारे माइनिंग करने वाले लोगों पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी नजर रखेंगी.' - राज कुमार, भोजपुर डीएम
बड़े अधिकारियों पर हो चुकी है कार्रवाई : बता दें कि बिहार में अवैध बालू खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध बालू खनन के मामले में राज्य सराकर की ओर से रोक है. साथ ही कई मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से रोक भी भी है. इसके बाद भी राज्य में अवैध खनन के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध बालू खनन के कारोबार में छापेमारी के दौरान राज्य के कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है.