ETV Bharat / state

भोजपुर: सड़क हादसे में दादी-पोती की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा - मसाढे टोला के पास हादसा

भोजपुर में सड़क हादसे में दादी और पोती की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर मसाढ़ टोला के पास सड़क जाम कर दिया.

bhojpur
दादी-पोती की मौत
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 5:46 PM IST

भोजपुर: पिरो-बिहियां स्टेट हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मसाढे टोला के पास मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही दादी और पोती को रौंद दिया. इस घटना में डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी दादी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत इलाज के दौरान हुई.

सड़क पार करने के दौरान हादसा
बच्ची का नाम करोनि कुमारी था. जो मसाढ टोला गांव निवासी धर्मेंद्र राम की पुत्री थी. वहीं मृतक बुजुर्ग महिला का नाम राजकुमारी देवी था. बताया जाता है कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मसाज टोला निवासी राजकुमारी देवी डेढ़ वर्षीय पुत्री को लेकर सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कोर्पियो ने दोनों को रौंद दिया.

स्कार्पियो चालक फरार
इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दादी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क जाम कर किया हंगामा
घटना के बाद लोगों ने गुस्से में सड़क जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर मसाढ़ टोला के पास सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम किए जाने से खलबली मच गई और देखते-देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

भोजपुर: पिरो-बिहियां स्टेट हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मसाढे टोला के पास मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही दादी और पोती को रौंद दिया. इस घटना में डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी दादी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत इलाज के दौरान हुई.

सड़क पार करने के दौरान हादसा
बच्ची का नाम करोनि कुमारी था. जो मसाढ टोला गांव निवासी धर्मेंद्र राम की पुत्री थी. वहीं मृतक बुजुर्ग महिला का नाम राजकुमारी देवी था. बताया जाता है कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मसाज टोला निवासी राजकुमारी देवी डेढ़ वर्षीय पुत्री को लेकर सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कोर्पियो ने दोनों को रौंद दिया.

स्कार्पियो चालक फरार
इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दादी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क जाम कर किया हंगामा
घटना के बाद लोगों ने गुस्से में सड़क जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर मसाढ़ टोला के पास सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम किए जाने से खलबली मच गई और देखते-देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.