ETV Bharat / state

भारत बंद का भोजपुर में भी दिखा असर, कृषि कानून के विरोध में माले ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 3:37 PM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए माले कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. भोजपुर में भी भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला.

भोजपुर
भारत बंद का भोजपुर में भी दिख रहा असर

भोजपुर: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का एलान किया है. किसानों के भारत बंद को देखते हुए अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. वहीं, बिहार के कई जिलों में भारत बंद को लेकर प्रदर्शन जारी है.

भोजपुर में दिखा भारत बंद का असर
जिले के जगदीशपुर में कृषि कानून के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. माले कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर कर किसानों की आवाज बुलंद करने के साथ ही बंद को सफल बनाने में जुट गए. आंदोनकारी कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

जारी रहेगा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून को वापस नहीं ले लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सरकार की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि जो कानून बनाया गया है, वो किसानों के हित में है. हालांकि किसान इसे मानने को तैयार नहीं हैं. जिसके विरोध में आज भारत बंद है. किसानों को सबसे बड़ा डर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP- Minimum Support Price) खत्म होने का है. इस बिल के जरिए सरकार ने कृषि उपज मंडी समिति (APMC-Agricultural produce market committee) यानी मंडी से बाहर भी कृषि कारोबार का रास्ता खोल दिया है.

भोजपुर: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का एलान किया है. किसानों के भारत बंद को देखते हुए अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. वहीं, बिहार के कई जिलों में भारत बंद को लेकर प्रदर्शन जारी है.

भोजपुर में दिखा भारत बंद का असर
जिले के जगदीशपुर में कृषि कानून के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. माले कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर कर किसानों की आवाज बुलंद करने के साथ ही बंद को सफल बनाने में जुट गए. आंदोनकारी कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

जारी रहेगा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून को वापस नहीं ले लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सरकार की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि जो कानून बनाया गया है, वो किसानों के हित में है. हालांकि किसान इसे मानने को तैयार नहीं हैं. जिसके विरोध में आज भारत बंद है. किसानों को सबसे बड़ा डर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP- Minimum Support Price) खत्म होने का है. इस बिल के जरिए सरकार ने कृषि उपज मंडी समिति (APMC-Agricultural produce market committee) यानी मंडी से बाहर भी कृषि कारोबार का रास्ता खोल दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.