भोजपुर (आरा): बिहार के आरा में घर से गायब युवक शव लावारिस अवस्था में बरामद (Bhojpur Crime News) किया गया है. युवक की हत्या लाठी डंडे और धारदार हथियार से वार कर की गई है. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामला जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी के सकड्डी गांव के समीप का है. युवक की हत्या किस वजह से और किसने की है, इसका अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव
लावारिस अवस्था में युवक का शव बरामद: युवक का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद गीधा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान गीधा गांव निवासी सहजू ठाकुर के 28 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार उर्फ चाइनीज के रूप में की गई है.
शनिवार से गायब था युवक: मृत युवक के परिजनों की मानें तो मनीष उर्फ चाइनज कल सुबह अपने घर से किसी काम के लिए बाहर निकला था. लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं आया. इसके बाद परिजन उसकी काफी खोजबीन की है लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. सोमवार की सुबह अचानक सकड्डी गांव के समीप बगीचे में मनीष की निर्मम हत्या कर शव पड़े होने की जानकारी मिली.
शव मिलने की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो देखे की मनीष के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार करने का निशान था.जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि मृतक को पहले किसी ने नशा का सेवन कराया है और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है, क्योंकि घटनास्थल के पास नशा का कई सामान और कई जगह पर खून के छीटें भी पड़े मिले हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक के परिजनों के अनुसार उसका किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं था. अब घटना को अंजाम किसने और क्यों दिया है, उन्हें यह मालूम नहीं है. इस घटना को लेकर फिलहाल पुलिस के कोई भी अधिकारी कैमरे पर बोलने से मना कर रहे हैं. जबकि शव का पोस्टमार्टम कराने आए गीधा ओपी में तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि युवक को नशा का सेवन कराकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. युवक की हत्या के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- बेतिया में युवक का पेड़ पर लटकता शव बरामद, परिजनों ने लगाया जमीन विवाद में हत्या का आरोप