भोजपुरः सूबे में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मारे गए युवक का शव नहर के पास लावारिस हालत में बरामद किया गया. घटना चौरी थाना के बंगवटी गांव नहर लाइन सड़क के पास की है.
युवक को मारी गई तीन गोलियां
मृतक की पहचान उसके पास मौजूद आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर की गई. मृतक का नाम रवि कांत कुमार शर्मा है. वह पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार युवक के सिर, पेट और पंजरी में तीन जगह गोलियों के निशान पाए गए है.
प्रेम-प्रसंग में हत्या होने की आशंका
मृतक के पिता सुबोध शर्मा ने बताया की वह अपना दो साथियों के साथ घर से कपड़ा खरीदने की बात कहकर निकला था. लेकिन दिन में करीब डेढ़ बजे उसकी मौत की खबर आई. उन्होंने बताया कि गांव के ही पैक्स अध्यक्ष की लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आशंका है कि इसी विवाद को लेकर युवक की हत्या की गई है. इसको लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, जांच में जुटी पुलिस को घटनास्थल से बाइक के अलावा दो हेलमेट मिला है. पुलिस शुरुआती जांच में मामले को प्रेम-प्रसंग को लेकर चले आ रहे विवाद से जोड़कर देख रही है. हालांकी परिजनों की ओर से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.