भोजपुर: सरकारी कागजों पर कई महीनों से बालू खनन (Sand Mining) बन्द किया गया है. इसके बावजूद बालू माफिया (Sand Mafia) द्वारा अवैध तरीके से बालू खनन (Illegal Sand Mining) किया जा रहा है. बल्कि विरोध करने पर बालू माफिया गोली चलाने पर भी संकोच नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला सेमरिया गांव से आया है. जहां पर खेत से अवैध बालू कटाव का विरोध करने पर महावीर राम को दबंगों ने गोली मार दी.
ये भी पढ़ें- अवैध बालू खनन में लगी नावों को तोड़ रही थी पुलिस....तभी माफिया बरसाने लगे पत्थर
बालू विवाद का एक नया मामला कोइलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर सेमरिया गांव से आया है. जहां पर खेत से अवैध बालू कटाव का विरोध करने पर, दबंगों ने सेमरिया गांव निवासी महावीर राम को गोली मार दी. गोली हाथ के आर-पार हो गई है. फिलहाल जख्मी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जख्मी व्यक्ति ने बातया की सोन नदी का पानी बढ़ने से उसके खेत तक पानी आ गया है. जिसकी वजह से नदी से दूर होने के बावजूद, नाव उसके खेत तक आ-जा रही है. जिसकी वजह से पास के गांव के दबंग लोग जख्मी व्यक्ति के खेत से बालू काट रहे हैं. जिसका विरोध किया गया.
ये भी पढ़ें- अवैध बालू खनन में संलिप्त अफसरों की बढ़ी मुश्किलें, जल्द होगी आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच
विरोध करने के बावजूद दबंग नहीं माने और बालू का कटाव जारी रखे. गुरुवार को विरोध करने वाला व्यक्ति जब खेत से घास काट कर लौट रहा था. तभी दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक गोली समेरिया गांव निवासी को लगी और हाथ के आर-पार हो गई.
फिलहाल जख्मी व्यक्ति खतरे से बाहर बताया जा रहा है. गोली मारने का आरोप कोइलवर थाना क्षेत्र के मानाचक गांव के मुन्ना राय, अरुण राय और विनय राय पर लगा है. मामले में पुलिस जख्मी व्यक्ति के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- बिहार : अवैध बालू खनन मामले में चार इंस्पेक्टर और 14 एसआई सस्पेंड
दरअसल अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) सख्त है. सरकार लगातार बालू खनन मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है. सरकार ने 18 अधिकारियों पर गाज गिराई थी.
इसके पहले अवैध बालू खनन के मामले में बिहार सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो जिलों के एसपी (भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दुबे और औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी सुधीर पोरिका) समेत 13 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था. चार एसडीपीओ (SDPO) पर भी कार्रवाई की गई थी. संजय कुमार, अनूप कुमार, पंकज कुमार रावत और तनवीर अहमद पर विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी करते हुए निलंबित कर दिया गया था. इस मामले में डेहरी के एसडीओ सुनील कुमार सिंह को भी निलंबित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- बिहार: अवैध बालू खनन मामले में जो भी अधिकारी पाए जाएंगे दोषी, उन पर होगी कड़ी कार्रवाई- ADG
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बालू के अवैध कारोबार को लेकर बयान दे चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि मामले की गंभीरता से जांच की जाती है. पूरे मामले में जो भी कर्मचारी गड़बड़ी करने में संलिप्त पाए जाते हैं, उनपर कार्रवाई की जाती है.
ये भी पढ़ें- RJD का आरोप- बालू की लूट में शामिल हैं JDU नेता, RCP टैक्स के रूप में दी जा रही मोटी रकम
ये भी पढ़ें- यहां छिप-छिपाकर चल रहा था बालू माफियाओं का 'खेल', पुलिस पहुंची तो...