ETV Bharat / state

भोजपुर: जिले में धूमधाम से मनाया गया चित्रगुप्त पूजा, कायस्थ समाज के लोगों नें गरीबों में वितरित किया सिलाई मशीन - Chitragupta Puja celebrated in bhojpur

इस अवसर पर शहर के चित्रगुप्त मंदिरों में काफी चहल-पहल थी. सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़नी शुरू हो गई थी. चित्रांश भक्तों के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग के भक्तों ने भी चित्रगुप्त महाराज जी के सामने अपना शीश झुकाया. वहीं इस अवसर पर मंदिर में एक भजन संध्या कार्यक्रम भी किया गया.

धूमधाम से मनाया गया चित्रगुप्त पूजा
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 6:59 AM IST

भोजपुर: जिले में भगवान चित्रगुप्त की श्रद्धा भाव के साथ शूरू हुई. इस आवसर पर कायस्थ समाज के कुलदेवता कहे जाने वाले भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना को लेकर कायस्थों में काफी उत्साह देखा गया. आरा के बाबू बाजार में अवस्थित शहर के सबसे प्राचीनतम चित्रगुप्त मंदिर में भी दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

पीला अंग वस्त्र किया गया वितरित
पीला अंग वस्त्र किया गया वितरित

पीला अंग वस्त्र किया गया वितरित
इस अवसर पर शहर के चित्रगुप्त मंदिरों में काफी चहल-पहल थी. सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़नी शुरू हो गई थी. चित्रांश भक्तों के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग के भक्तों ने भी चित्रगुप्त महाराज जी के सामने अपना शीश झुकाया. वहीं इस अवसर पर मंदिर में एक भजन संध्या कार्यक्रम भी किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम महापौर रूबी तिवारी ने किया. इस अवसर पर आरा विधायक अनवर आलम भी वहां उपस्थित थे. निगम महापौर ने मंदिर में आए सभी भक्तों को पीले रंग की वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक अनवर आलम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बुराईयों से तौबा करने का संकल्प लेने का दिन है.

धूमधाम से मनाया गया चित्रगुप्त पूजा

गरीबों में सिलाई मशीन किया गया वितरित
बताया जाता है कि कायस्थ परिवार के लोगों को चित्रगुप्त के वंशज कहा जाता है. कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को चित्रगुप्त महाराज की पूजा किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस पूजा को करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. बाईपास रोड स्थित नविन विद्यालय में भी भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां कायस्त परिवारों नें गरीब बच्चियों के बीच सिलाई मशीन वितरित किया.

भजन संध्या कार्यक्रम में भाग लेते लोग
भजन संध्या कार्यक्रम में भाग लेते लोग

चित्रगुप्त पूजा की पौराणिक कथा
ज्योतिषविदों की मानें तो जब भगवान विष्णु अपनी योग माया से जब सृष्टि की रचना कर रहे थे. तब उनके नाभि से एक कमल फूल निकला और उस पर आसीन पुरुष ब्रह्मा कहलाए. भगवान ब्रह्मा ने समस्त प्राणियों, देवता-असुर, गंधर्व, अप्सरा और स्त्री-पुरूष बनाए. सृष्टि में जीवों के कर्मों के अनुसार उन्हें सजा देने की जिम्मेदारी देने के लिए धर्मराज यमराज का भी जन्म हुआ. इतनी बड़ी सृष्टि के प्राणियों की सजा का काम देखने के लिए एक सहायक की आवश्यकता हुई. इसलिए भगवान ब्रह्मा ने यमराज के सहायक के तौर पर न्यायाधीश, बुद्धिमान, लेखन कार्य में दक्ष, तपस्वी, ब्रह्मनिष्ठ और वेदों का ज्ञाता चित्रगुप्त को योगमाया से उत्पन्न किया. इसलिए इन्हें भगवान ब्रह्मा का मानस पुत्र भी कहा जाता है. भगवान चित्रगुप्त सभी प्राणियों के पाप और पुण्यकर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं. आदमी का भाग्य लिखने का काम यही करते है. हर साल पूरे उल्लास के साथ यह पर्व मनाया जाता है.

भोजपुर: जिले में भगवान चित्रगुप्त की श्रद्धा भाव के साथ शूरू हुई. इस आवसर पर कायस्थ समाज के कुलदेवता कहे जाने वाले भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना को लेकर कायस्थों में काफी उत्साह देखा गया. आरा के बाबू बाजार में अवस्थित शहर के सबसे प्राचीनतम चित्रगुप्त मंदिर में भी दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

पीला अंग वस्त्र किया गया वितरित
पीला अंग वस्त्र किया गया वितरित

पीला अंग वस्त्र किया गया वितरित
इस अवसर पर शहर के चित्रगुप्त मंदिरों में काफी चहल-पहल थी. सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़नी शुरू हो गई थी. चित्रांश भक्तों के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग के भक्तों ने भी चित्रगुप्त महाराज जी के सामने अपना शीश झुकाया. वहीं इस अवसर पर मंदिर में एक भजन संध्या कार्यक्रम भी किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम महापौर रूबी तिवारी ने किया. इस अवसर पर आरा विधायक अनवर आलम भी वहां उपस्थित थे. निगम महापौर ने मंदिर में आए सभी भक्तों को पीले रंग की वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक अनवर आलम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बुराईयों से तौबा करने का संकल्प लेने का दिन है.

धूमधाम से मनाया गया चित्रगुप्त पूजा

गरीबों में सिलाई मशीन किया गया वितरित
बताया जाता है कि कायस्थ परिवार के लोगों को चित्रगुप्त के वंशज कहा जाता है. कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को चित्रगुप्त महाराज की पूजा किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस पूजा को करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. बाईपास रोड स्थित नविन विद्यालय में भी भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां कायस्त परिवारों नें गरीब बच्चियों के बीच सिलाई मशीन वितरित किया.

भजन संध्या कार्यक्रम में भाग लेते लोग
भजन संध्या कार्यक्रम में भाग लेते लोग

चित्रगुप्त पूजा की पौराणिक कथा
ज्योतिषविदों की मानें तो जब भगवान विष्णु अपनी योग माया से जब सृष्टि की रचना कर रहे थे. तब उनके नाभि से एक कमल फूल निकला और उस पर आसीन पुरुष ब्रह्मा कहलाए. भगवान ब्रह्मा ने समस्त प्राणियों, देवता-असुर, गंधर्व, अप्सरा और स्त्री-पुरूष बनाए. सृष्टि में जीवों के कर्मों के अनुसार उन्हें सजा देने की जिम्मेदारी देने के लिए धर्मराज यमराज का भी जन्म हुआ. इतनी बड़ी सृष्टि के प्राणियों की सजा का काम देखने के लिए एक सहायक की आवश्यकता हुई. इसलिए भगवान ब्रह्मा ने यमराज के सहायक के तौर पर न्यायाधीश, बुद्धिमान, लेखन कार्य में दक्ष, तपस्वी, ब्रह्मनिष्ठ और वेदों का ज्ञाता चित्रगुप्त को योगमाया से उत्पन्न किया. इसलिए इन्हें भगवान ब्रह्मा का मानस पुत्र भी कहा जाता है. भगवान चित्रगुप्त सभी प्राणियों के पाप और पुण्यकर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं. आदमी का भाग्य लिखने का काम यही करते है. हर साल पूरे उल्लास के साथ यह पर्व मनाया जाता है.

Intro:भोजपुर
चित्रगुप्त पूजा को लेकर शहर में कायस्त परिवारों के बिच आस्था का सैलाब उमड़ता रहा. शहर के कई जगहों पर भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमाओं को स्थापित कर उनकी भक्ति - भाव से पूजा अर्चना हुई. आरा का सब से प्राचीनतम चित्रगुप्त मंदिर बाबू बाजार में अवस्थित है जो की अपने वही पुराने रूप -ढांचा में खड़ा है. इस प्राचीनतम मंदिर के बारे में यदि ये कहा जाये की ये आरा के एकलौता मंदिर है तो शायद गलत नहीं होगा.Body:चित्रगुप्त पूजा के उपलक्ष्य में इस मंदिर की खूब साज - सज्जा हुई और सुबह से ही यहां भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. चित्रांश भक्तों के साथ - साथ सभी वर्ग के भक्तों ने भी चित्रगुप्त महाराज जी के सामने अपना शीश झुकाया. यहां आये सभी भक्तजनो को पीला गमछी वितरित कर सम्मानित किया गया. इसके उपरांत नगर निगम महापौर रूबी तिवारी के दवारा भजन संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस बेला में आरा विधायक अनवर आलम भी उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि आज का दिन संकल्प लेने का दिन है क्योकि ये भगवन चित्रगुप्त का दिन है वो सभी के कर्मो का लेखा -जोखा करते है इस से समाज की जो कुरीतियां है ,बुराइया है , इन सब को भूला कर भाईचारे से रहे और बच्चों को शिक्षित करे यही सभी को संकल्प लेना चाहिए.Conclusion:भगवान की अर्चना में हाकिम प्रसाद , नन्दकिशोर यादव ,सुदामा रॉय ,के साथ सभी चित्रांश परिवार उपस्थित रहे. तो दूसरी तरफ शहर के बाईपास रोड के पास नविन विद्यालय में भी भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना हुई और साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया किया. यहां कायस्त परिवारों के सौजन्य से गरीब बच्चियों के बिच सिलाई मशीन वितरित किया गया.

बाइट :- आरा विधायक अनवर आलम व चित्रांश परिवार के सदस्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.