ETV Bharat / state

भोजपुरः BJP ने 70 दीये जला PM मोदी को दी 70वें जन्मदिन की बधाई

बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आरा स्टेशन परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर स्थान पर 70 दीये प्रज्वलित कर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु होने की कामना की.

प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 11:00 PM IST

भोजपुर: प्रदेश सहित पूरे देश में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता और मोदी को चाहने वाले अपने-अपने तरीके से उनका जन्मदिन मना रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुर के भी नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिवस मनाया गया.

'मोदी के दीर्घायु होने की कामना'
बीजेपी जिलाध्यक्ष डां. प्रेम रंजन चतुर्वेदी के नेतृत्व में आरा स्टेशन परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर स्थान पर 70 दीये प्रज्वलित कर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु होने की कामना की.

'पीएम ने बिहार को दिए कई सौगात'
डां. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने कहा कि पीएम मोदी सभी वर्ग और क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं. देश-विदेश में उनकी लोकप्रियता देखते बनती है. वे बिहार के विकास के लिए लगातार सौगात दे रहे हैं. ताकि बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो सके. इसके अलावा पीएम की ओर से लाई गई डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया सहित अन्य योजनाओं से देश के विकास में को बल मिला है. इस मौके पर जिला प्रवक्ता संजय कुमार सिंह सहित पार्टी के अन्य सदस्य मौजूद थे.

भोजपुर: प्रदेश सहित पूरे देश में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता और मोदी को चाहने वाले अपने-अपने तरीके से उनका जन्मदिन मना रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुर के भी नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिवस मनाया गया.

'मोदी के दीर्घायु होने की कामना'
बीजेपी जिलाध्यक्ष डां. प्रेम रंजन चतुर्वेदी के नेतृत्व में आरा स्टेशन परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर स्थान पर 70 दीये प्रज्वलित कर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु होने की कामना की.

'पीएम ने बिहार को दिए कई सौगात'
डां. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने कहा कि पीएम मोदी सभी वर्ग और क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं. देश-विदेश में उनकी लोकप्रियता देखते बनती है. वे बिहार के विकास के लिए लगातार सौगात दे रहे हैं. ताकि बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो सके. इसके अलावा पीएम की ओर से लाई गई डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया सहित अन्य योजनाओं से देश के विकास में को बल मिला है. इस मौके पर जिला प्रवक्ता संजय कुमार सिंह सहित पार्टी के अन्य सदस्य मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.