भोजपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद राज्य के सभी जिलों के बॉर्डर पर पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है. फिलहाल भोजपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 18 है. जिले के सीमावर्ती इलाकों को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन के साथ साथ अब्दुल बारी पुल के पूर्वी छोर पर भी पटना पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है.
भोजपुर-पटना बॉर्डर सील
भोजपुर-पटना बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. भोजपुर का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले कोइलवर के अब्दुल बारी पुल के पूर्व में पटना पुलिस ने अपना चेक पोस्ट बनाया है. चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. मजिस्ट्रेट से बात करने पर उन्होंने बताया कि पटना से भोजपुर और भोजपुर से पटना जाने वाली सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है.
चेकपोस्ट पर पूरी तरह से मुस्तैद हैं पुलिस
मजिस्ट्रेट ने आगे बताया कि बिना परमिशन के कोई भी गाड़ी एक जिले से दूसरे जिले में प्रवेश ना करें इसको लेकर चेकपोस्ट पर पूरी तरह से मुस्तैद हैं. आने जाने वाले सभी वाहनों और लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को समझाया भी जा रहा है कि घरों से बाहर ना निकलें. सरकार ने 17 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया है.