भोजपुर: पीरो प्रखंड के लहठान गांव में कोरोना संकट से बचाव को लेकर एबीवीपी ने अपनी पाठशाला की शुरूआत की है. एबीवीपी के विवि सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश सिंह बजरंगी, उनके सहपाठी रौनक सिंह और अजीत सिंह के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है. इसमें वर्ग एलकेजी से 8 तक के बच्चे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है इंटरनेट
एबीवीपी की ओर से ये पाठशाला पूरे देश और बिहार के सभी जिलों में चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कार्य समिति सदस्य छोटू सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे इंटरनेट से दूर रहते हैं. उनके पास स्मार्ट फोन नहीं होता है. कुछ निजी शैक्षणिक संस्थान द्वारा कथाकथित ऑनलइन क्लासेज और वाट्सऐप के माध्यम से कक्षाएं चलाई जा रही हैं, जिससे ये बच्चे अपरिचित हैं.
कोरोना के कारण बंद हैं शैक्षणिक संस्थान
इस कोरोना काल में सरकार के पास इन बच्चों को शिक्षा देने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था ही नहीं है. इस महामारी में अभी शैक्षणिक संस्थान को खोलने में समय लगेगा. इसी के मद्देनजर एबीवीपी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके जरीए सभी बच्चों के बीच शैक्षणिक कार्य जारी है.