भोजपुर: बिहार में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का सिलसिला जारी है. जिले में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 7 लोग बुरी तरह झुलस गए. जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी और आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार पहली घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदा गांव की है. जहां मवेशी चराने के दौरान 35 वर्षीय अनजान साव की मौत हो गई. वज्रपात से बुरी तरह झुलसे अंजान साव की आरा सदर अस्पताल इलाज के लाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना में उदवंतनगर के बेलाउर में तीन लोग धर्मेन्द्र यादव, अकलू राय, विनोद पासवान और कुसुम्हा टोला के 15 वर्षीय किशोर अभिषेक कुमार की मौत हो गई. ये सभी अपने खेत मे मवेशी चराने गए थे तभी बिजली गिरने से इनकी मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल
जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी निवासी मनीष कुमार और कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा निवासी अमरजीत यादव की मवेशी चराने के दौरान मौत हो गई. जिले में अलग-अलग जगहों पर मौत की घटना के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सभी मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
बता दें कि वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया था. वहीं, इस बाबत भोजपुर जिला प्रशासन ने भी लोगों को आगाह करते हुए घरों में रहने की सलाह दी थी.