ETV Bharat / state

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले का किया दौरा, महामारी की रोकथाम के लिए दिए जरूरी निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में गंगा नदी और उसकी दूसरी सहायक नदियों का पानी खतरे से ऊपर बह रही है. पिछले दिनों बारिश की वजह से भी हुए जलजमाव के कारण ही कई बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. उनकी रोकथाम के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम भागलपुर पहुंची हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे भागलपुर
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:50 PM IST

भागलपुर: जिले में बाढ़ और जलजमाव को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले का दौरा किया. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के चार सदस्य भागलपुर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी बैठक में मौजूद रहे. टीम ने महामारी की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.

बैठक में केंद्रीय टीम ने वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में पानी से फैलने वाली बीमारियों के रोकथाम के लिए मुफ्त दवा, पीने का साफ पानी, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव, मच्छर मारने वाली दवाई के छिड़काव सहित अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

bhagalpur
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे नगर निगम के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक

सभी जगह बनी हुई है बाढ़ की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से उसकी दूसरी सहायक नदियों का पानी खतरे से ऊपर बह रहा है. बक्सर से लेकर भागलपुर तक यही हाल है. इसके कारण कई जगह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बाढ़ का पानी गली, मोहल्ले, गांव और पंचायतों में फैला हुआ है. इसके अलावा पिछले दिनों बारिश होने की वजह से भी काफी तबाही और जलजमाव की समस्या बनी हुई है. जलजमाव के कारण ही कई बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. उनकी रोकथाम के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम भागलपुर पहुंची हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे भागलपुर

डेंगू के मरीज पटना और भागलपुर में अधिक - मंत्री
मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि यह टीम भागलपुर में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से महामारी और पानी से फैलने वाली बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए काम करेगी. यह टीम यहां कम से कम 10 से 15 दिनों तक या जब तक इनका काम खत्म नहीं हो जाते तब तक रुकेगी. उन्होंने कहा कि बीते अगस्त महीने से अब तक पटना और उसके बाद भागलपुर में डेंगू के मरीज सबसे ज्यादा हुए हैं. इस सिलसिले में भी यह टीम काम करेगी.

भागलपुर: जिले में बाढ़ और जलजमाव को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले का दौरा किया. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के चार सदस्य भागलपुर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी बैठक में मौजूद रहे. टीम ने महामारी की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.

बैठक में केंद्रीय टीम ने वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में पानी से फैलने वाली बीमारियों के रोकथाम के लिए मुफ्त दवा, पीने का साफ पानी, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव, मच्छर मारने वाली दवाई के छिड़काव सहित अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

bhagalpur
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे नगर निगम के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक

सभी जगह बनी हुई है बाढ़ की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से उसकी दूसरी सहायक नदियों का पानी खतरे से ऊपर बह रहा है. बक्सर से लेकर भागलपुर तक यही हाल है. इसके कारण कई जगह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बाढ़ का पानी गली, मोहल्ले, गांव और पंचायतों में फैला हुआ है. इसके अलावा पिछले दिनों बारिश होने की वजह से भी काफी तबाही और जलजमाव की समस्या बनी हुई है. जलजमाव के कारण ही कई बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. उनकी रोकथाम के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम भागलपुर पहुंची हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे भागलपुर

डेंगू के मरीज पटना और भागलपुर में अधिक - मंत्री
मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि यह टीम भागलपुर में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से महामारी और पानी से फैलने वाली बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए काम करेगी. यह टीम यहां कम से कम 10 से 15 दिनों तक या जब तक इनका काम खत्म नहीं हो जाते तब तक रुकेगी. उन्होंने कहा कि बीते अगस्त महीने से अब तक पटना और उसके बाद भागलपुर में डेंगू के मरीज सबसे ज्यादा हुए हैं. इस सिलसिले में भी यह टीम काम करेगी.

Intro:भागलपुर जिले में बाढ़ व जलजमाव को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम महामारी के रोकथाम व प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता रखने को लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे मौजूद रहे । बैठक में केंद्रीय टीम ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों में जल जनित बीमारी के रोकथाम के लिए पेयजल में क्लोरीन टेबलेट से शुद्धिकरण , मोबाइल मेडिकल वाहनों को क्षेत्रों में भेजने , प्रभावित इलाकों में केमिकल छिड़काव ,गंदगी को रोकने ,लोगों की जांच के लिए वैज्ञानिकों व डॉक्टरों के नियुक्ति , मुक्त दवा का वितरण ,साफ पानी का वितरण , ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव , मच्छर मारने वाली दवाई का छिड़काव सहित अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । रविवार को सड़क मार्ग से चार सदस्य केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के टीम भागलपुर पहुंचे ,उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की ।


Body:बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि बिहार में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण गंगा सहित अन्य सहायक नदियां का पानी बक्सर से लेकर भागलपुर तक जिसके कारण कई जगह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है बाढ़ का पानी गली मोहल्ले गांव पंचायत में फैला हुआ है इसके अलावा पिछले दिनों बारिश होने की वजह से भी काफी तबाही और जलजमाव हुआ है जलजमाव के कारण जल जनित बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है जिसके कारण उन्हें रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम आज भागलपुर पहुंचे हैं । उन्होंने कहा कि यह टीम भागलपुर में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से महामारी और जल जनित बीमारी के प्रकोप को रोकने के लिए काम करेगी । टीम यहां 10 से 15 दिनों तक या जब तक इनके काम खत्म नहीं हो जाते तब तक रुकेंगे । उन्होंने कहा कि बीते अगस्त महीने से अब तक में डेंगू के मरीज पटना और उसके बाद भागलपुर में अधिक हुए हैं उसको लेकर भी टीम काम करेगी ।

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने इस दौरान लोगों से अपील किया कि अभी बाढ़ का पानी या बारिश का पानी इधर उधर फैला हुआ है जिस कारण जल जनित बीमारी हो सकता है, उसे देखते हुए लोग पीने का पानी को उबालकर पिए ,पानी में क्लोरीन का टेबलेट डालकर पिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्रचार प्रसार करें लोगों के बीच क्लोरीन के दवाई का वितरण करें । उपस्थित अधिकारी को श्री चौबे ने प्रभावित क्षेत्र में केमिकल के छिड़काव , ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव सहित जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया ।


Conclusion:visual
byte - अश्वनी चौबे ( केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.