भागलपुर: नवगछिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार के साथ तस्कर गिरोह को गिरफ्तार किया है. दरअसल, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर से तस्कर गिरोह हथियार और भारी मात्रा में गोली लेकर आ रहे हैं. जिसे रंगरा और पूर्णिया के अलग-अलग चिन्हित ठिकानों पर डिलीवरी किया जाना था.
इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी में अपराधियों ने महंत की गोली मारकर की हत्या
दो तस्करों की गिरफ्तारी
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया. जिसमें एसटीएफ पटना की टीम, रंगरा थानाध्यक्ष महताब खान और जिला सशस्त्र बल की टीम ने रंगरा थाना क्षेत्र में संयुक्त रूप से छापेमारी की. जहां हथियार के साथ दो तस्करों की गिरफ्तारी की गई है.
हथियार बरामद
गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाकरपुर निवासी मो. हैदर और पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिनकोल निवासी सिकंदर कुमार के रूप में की गई है. इन तस्करों के पास से 4 देसी पिस्टल, 3 मैगजीन, 20 जिंदा गोली, 2 मोबाइल, बुलेट (BR-11AG-5015) बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान हथियार तस्करों ने बताया कि मो. हैदर अन्य हथियार तस्कर से मिलकर हथियार और गोली पहुंचाने का काम करता है. सिकंदर कुमार हथियार और गोली खरीदकर अपराधियों तक बेचने का काम करता है.
ये भी पढ़ें: छपराः अवतार नगर हाजत में बंद कैदी की हुई मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल
पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि हथियार की तस्करी में कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आयी है. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.