भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के चुन्नी साह लेन में एक मैट्रिक के छात्र ने आत्महत्या कर लिया. बता दें कि मैट्रिक परीक्षा में छात्र का थर्ड रैंक आया था. जिसकी वजह से छात्र ने ऐसा कदम उठाया. नाथनगर पुलिस ने घटना की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें: पार्टी से लौटने के बाद मेडिकल छात्रा ने दे दी जान, तीन साल पहले हुई थी शादी
नंबर कम आने पर की आत्महत्या
घटना में मृतक छात्र की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के चुन्नी साह लेन निवासी सोनू कुमार (16वर्ष) के रूप में की गई है. बता दें कि मृतक छात्र का बड़ा भाई विकास कुमार किराना व्यवसायी है. उन्होंने बताया कि रिजल्ट आने की चाह भाई विकास को दिन भर से थी. शाम के वक्त जब रिजल्ट इंटरनेट पर आया तो वह थर्ड रैंक से पास हुआ था. इसी आहत में शाम के समय विकास ने आत्महत्या कर लिया.
ये भी पढ़ें: मामा के घर पर रह कर पढ़ाई कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
परिजनों के बीच पसरा मातम
घटना की जानकारी परिजनों को देर शाम मिली. मृतक छात्र की मां शाम के समय छत पर गई तो देखी कि विकास फंदे से लटकर नीचे झुका हुआ है. घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय डॉक्टरों से जांच कराया. लेकिन डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मृतक विकास के मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतक के परिवार बेहद गरीब है. कम नंबर आने के कारण छात्र ने आत्महत्या की है. - मो.सज्जाद हुसैन, इंस्पेक्टर