ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी के शक पर बरामद बिहार के 33 बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - etv bharat news

छत्तीसगढ़ रेलवे पुलिस ने जिन बच्चों को बरामद किया है वो भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के हैं. ग्राउंड जीरो पर जाकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने इन बच्चों के परिजनों से बात की है.

story-behind-the-children-of-bihar-who-recovered-in-chhattisgarh
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 10:59 PM IST

भागलपुर: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हावड़ा-मुंबई मेल से जिन 33 बच्चों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शक पर बरामद किया गया था. उसकी हकीकत कुछ और ही निकल कर सामने आ रही है. मामले में ईटीवी भारत ने बच्चों के गांव में जाकर पड़ताल की है. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने बच्चों पर किए गए सवालों से पल्ला झाड़ लिया है.

छत्तीसगढ़ रेलवे पुलिस ने जिन बच्चों को बरामद किया है वो भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के हैं. ग्राउंड जीरो पर जाकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब इन बच्चों के परिजनों से इस बाबत जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि यहां से बच्चों को हर साल महाराष्ट्र में तालीम के लिए भेजा जाता है. ये कोई नई बात नहीं है. पुलिस ने शक के आधार पर उनकी बरामदगी की है.

story behind the children of bihar who recovered in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ रेलवे पुलिस और बच्चे

परिजनों को सता रही चिंता
वहीं, पूरे मामले में एक बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. हाथ में फोटो लिए मां का कहना है कि मैंने बच्चे को तालीम के लिए भेजा था. अभी वो कहां है, किस हाल में हैं ये नहीं पता है. बेबस मां ने बताया कि जाकिर हुसैन नाम के जिस युवक और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है, वो हर साल बच्चों को तालीम के लिए ले जाता था. तालीम पूरी होती ही गांव वापस छोड़ जाता था.

story-behind-the-children-of-bihar-who-recovered-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ रेलवे पुलिस और बच्चे

स्थानीय प्रशासन ने झाड़ा पल्ला
इस बाबत जब हमारे संवाददाता ने आईजी विनोद कुमार से बात की तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वो दूसरे राज्य की बात है. संवाददाता ने जब उन्हें भागलपुर के बच्चे होने की दुहाई देते हुए परिजनों की मदद की बात की तो इसके बाद भी आईजी ने अपना ऑफिशियल कम्युनिकेशन ना होने की बात कह पूरी बात रफा-दफा कर दी. आईजी ने साफ कह दिया कि बच्चों के परिजनों को छत्तीसगढ़ भेज दिया जाए.

ग्राउंड रिपोर्ट

क्या है पूरा मामला

  • छत्तीसगढ़ पहुंची हावड़ा-मुंबई मेल से 33 बच्चों को मानव तस्करी के शक के आधार पर रेस्क्यू कर रेलवे पुलिस ने बरामद किया.
  • एक महिला एडवोकेट के शक के आधार पर पूरी कार्रवाई की गई.
  • इसके बाद बच्चों को वहां के स्थानीय बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया.
  • इस मामले में जाकिर हुसैन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
  • जानकारी के मुताबिक बच्चों को छत्तीसगढ़ राज्य के पद्यनाभपुर बाल दुर्ग गृह एवं खुला आश्रय में रखा गया है.

तालीम लेकर आए बच्चों ने क्या कहा...
वहीं, गांव में पिछले वर्ष तालीम लेने महाराष्ट्र गए बच्चों ने बताया कि हम ट्रेन से मुंबई गए थे. जाकिर हमें वहां लेकर गए थे. वहां हमने तकरीबन एक साल पढ़ाई की. वहां उर्दू की पूरी तालीम दी गई.

story behind the children of bihar who recovered in chhattisgarh
बच्चों के परिजन

राह देखते ग्रामीण...
पूरे गांव में परिजन बच्चों की राह देख रहे हैं. बता दें कि किसी भी परिजन को बच्चों की कोई जानकारी नहीं है. दूसरी तरफ प्रशासन दूसरे राज्य की बात कह अपना पल्ला झाड़ रहा है. देखने वाली बात होगी कि जो बच्चे तालीम के लिए महाराष्ट्र जा रहे थे. उनके लिए बिहार सरकार और स्थानीय प्रशासन क्या ठोस कदम उठाता है.

भागलपुर: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हावड़ा-मुंबई मेल से जिन 33 बच्चों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शक पर बरामद किया गया था. उसकी हकीकत कुछ और ही निकल कर सामने आ रही है. मामले में ईटीवी भारत ने बच्चों के गांव में जाकर पड़ताल की है. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने बच्चों पर किए गए सवालों से पल्ला झाड़ लिया है.

छत्तीसगढ़ रेलवे पुलिस ने जिन बच्चों को बरामद किया है वो भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के हैं. ग्राउंड जीरो पर जाकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब इन बच्चों के परिजनों से इस बाबत जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि यहां से बच्चों को हर साल महाराष्ट्र में तालीम के लिए भेजा जाता है. ये कोई नई बात नहीं है. पुलिस ने शक के आधार पर उनकी बरामदगी की है.

story behind the children of bihar who recovered in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ रेलवे पुलिस और बच्चे

परिजनों को सता रही चिंता
वहीं, पूरे मामले में एक बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. हाथ में फोटो लिए मां का कहना है कि मैंने बच्चे को तालीम के लिए भेजा था. अभी वो कहां है, किस हाल में हैं ये नहीं पता है. बेबस मां ने बताया कि जाकिर हुसैन नाम के जिस युवक और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है, वो हर साल बच्चों को तालीम के लिए ले जाता था. तालीम पूरी होती ही गांव वापस छोड़ जाता था.

story-behind-the-children-of-bihar-who-recovered-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ रेलवे पुलिस और बच्चे

स्थानीय प्रशासन ने झाड़ा पल्ला
इस बाबत जब हमारे संवाददाता ने आईजी विनोद कुमार से बात की तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वो दूसरे राज्य की बात है. संवाददाता ने जब उन्हें भागलपुर के बच्चे होने की दुहाई देते हुए परिजनों की मदद की बात की तो इसके बाद भी आईजी ने अपना ऑफिशियल कम्युनिकेशन ना होने की बात कह पूरी बात रफा-दफा कर दी. आईजी ने साफ कह दिया कि बच्चों के परिजनों को छत्तीसगढ़ भेज दिया जाए.

ग्राउंड रिपोर्ट

क्या है पूरा मामला

  • छत्तीसगढ़ पहुंची हावड़ा-मुंबई मेल से 33 बच्चों को मानव तस्करी के शक के आधार पर रेस्क्यू कर रेलवे पुलिस ने बरामद किया.
  • एक महिला एडवोकेट के शक के आधार पर पूरी कार्रवाई की गई.
  • इसके बाद बच्चों को वहां के स्थानीय बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया.
  • इस मामले में जाकिर हुसैन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
  • जानकारी के मुताबिक बच्चों को छत्तीसगढ़ राज्य के पद्यनाभपुर बाल दुर्ग गृह एवं खुला आश्रय में रखा गया है.

तालीम लेकर आए बच्चों ने क्या कहा...
वहीं, गांव में पिछले वर्ष तालीम लेने महाराष्ट्र गए बच्चों ने बताया कि हम ट्रेन से मुंबई गए थे. जाकिर हमें वहां लेकर गए थे. वहां हमने तकरीबन एक साल पढ़ाई की. वहां उर्दू की पूरी तालीम दी गई.

story behind the children of bihar who recovered in chhattisgarh
बच्चों के परिजन

राह देखते ग्रामीण...
पूरे गांव में परिजन बच्चों की राह देख रहे हैं. बता दें कि किसी भी परिजन को बच्चों की कोई जानकारी नहीं है. दूसरी तरफ प्रशासन दूसरे राज्य की बात कह अपना पल्ला झाड़ रहा है. देखने वाली बात होगी कि जो बच्चे तालीम के लिए महाराष्ट्र जा रहे थे. उनके लिए बिहार सरकार और स्थानीय प्रशासन क्या ठोस कदम उठाता है.

Intro:bh_bgp_human trafficking from pirpainti bhagalapur detained in padnabhpur_2019_vsl4 _bytes3_7202641


हावड़ा से मुंबई जाने वाली मेल से गुरुवार दोपहर में भागलपुर और कटिहार से ले जा रहे जिन 33 बच्चों को रेस्क्यू कर छत्तीसगढ़ राज्य के पद्यनाभपुर बाल दुर्ग गृह एवं खुला आश्रय में रखा गया है उनमें ज्यादातर बच्चे भागलपुर के पीरपैंती अंतर्गत माधोपुर के रहने वाले है और बच्चों को ले जा रहे हाफिज साकिर हुसैन को मानव तस्करी के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया है माधोपुर मुस्लिम टोला के लोगों का कहना है गांव के लोगों के द्वारा हर साल 25 सतीश की संख्या में बच्चों को महाराष्ट्र के मदरसे में पढ़ने के लिए हाफिज की अगुवाई में ही भेजा जाता है यह कोई नई बात नहीं है पहले भी बच्चे महाराष्ट्र के जामिया असहावे सुफ्फा मदरसा सहारा नगर नंदोरा बुलढाणा मे तालीम के लिए जा चुके हैं कृपया ऐसी के माधोपुर में रहने वाले ज्यादातर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है जिसकी वजह से अपने बच्चों को तालीम के लिए बाहर के मदरसों में भेजते हैं जब से इन लोगों को अपने बच्चों के बाल गृह में रखने की बात पता चली है तब से इन लोगों का काफी बुरा हाल है कुछ बच्चों की मां अपने बच्चों के फोटो लेकर लगातार आंसू बहा रही है।



Body:भागलपुर के पीरपैंती अंतर्गत माधोपुर के साकिर को पुलिस ने मानव तस्करी के आधार पर पकड़ा है 22 वर्षीय शाकिर के पिता अब्दुल रहीम का कहना है इस गांव के लिए नई बात नहीं है कि बच्चे तालीम के लिए गांव से दूसरे राज्य आते हैं साकिर पहले भी करीब 29 बच्चों को लेकर महाराष्ट्र के मदरसा जा चुका है जहां पर सभी जरूरी तालीम दी जाती है जिनके बच्चों को छत्तीसगढ़ के पद्यनाभपुर के बाल गृह दुर्ग एवं खुला आश्रय में चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के द्वारा होम वेरीफिकेशन होने तक रखा गया है लेकिन माधोपुर के रहने वाले लोगों के मुताबिक अभी तक किसी भी प्रकार की अधिकारिक तौर पर वेरिफिकेशन के लिए सूचना माधोपुर गांव के बच्चों के माता-पिता तक नहीं पहुंचा है।


Conclusion:जिस मानव तस्करी के संदेह के आधार पर 22 साल के शाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है वह भी भागलपुर के पीरपैंती अंतर्गत माधोपुर का रहने वाला है जहां पर उसका पूरा परिवार रहता है शाकिर हुसैन खुद हाफिज की शिक्षा ले चुका है और अपने घर के आस-पास एवं गांव के गरीब बच्चों को महाराष्ट्र के मदरसे में तालीम देने के लिए हर वर्ष लेकर जाता है ।

पीटीसी
माधोपुर के लोग जिनके बच्चों को रेस्क्यू का उत्तर गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.