ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: भागलपुर SSP ने किया मतदान, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम मौजूद

भागलपुर में दूसरे चरण में मतदान जारी है. बूथों पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइंस का भी बखूबी पालन होता दिखा.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 5:22 PM IST

भागलपुर: जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लोकर मतदान की प्रक्रिया चल रही है. सीनियर एसपी आशीष भारती ने कृषि कार्यालय में बने मतदान केंद्र में अपना मतदान किया. मौके पर एसएसपी ने बताया ति बूथों पर बढ़िया तैयारी की गई है. सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग की मुक्कमल व्यवस्था की गई थी. बूथ पर मौजूद मतदान कर्मियों ने मतदान की प्रक्रिया के सारे नियमों का अनुपालन कराने के बाद एसएसपी का मतदान करवाया.

जानकारी के मुताबिक भागलपुर और नवगछिया के 5 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है. जहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. दोनों जिलों में पुलिस पदाधिकारी के साथ ही हजारों पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है. पदाधिकारियों की कमी को पूरा करने के लिए 217 जवान को हवलदार अस्थाई प्रोन्नति की गई है.

चुनाव को लेकर विशेष इंतजाम
बता दें कि चुनाव के दौरान 1040 होमगार्ड की तैनाती भी की गई है. जिसमें 700 जिले से जबकि 340 अररिया से उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा भागलपुर रेंज के डीआईजी, एसपी नवगछिया, एसपी सिटी, सिटी एएसपी, प्रशिक्षु आईपीएस, डीएसपी कहलगांव, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी, डीएसपी नवगछिया, एसडीपीओ नवगछिया और भागलपुर मुख्यालय के डीएसपी को लगाया गया है. 38 केंद्रीय कंपनी सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है. जिसमें लगभग 4000 जवान शामिल हैं.

भागलपुर: जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लोकर मतदान की प्रक्रिया चल रही है. सीनियर एसपी आशीष भारती ने कृषि कार्यालय में बने मतदान केंद्र में अपना मतदान किया. मौके पर एसएसपी ने बताया ति बूथों पर बढ़िया तैयारी की गई है. सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग की मुक्कमल व्यवस्था की गई थी. बूथ पर मौजूद मतदान कर्मियों ने मतदान की प्रक्रिया के सारे नियमों का अनुपालन कराने के बाद एसएसपी का मतदान करवाया.

जानकारी के मुताबिक भागलपुर और नवगछिया के 5 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है. जहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. दोनों जिलों में पुलिस पदाधिकारी के साथ ही हजारों पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है. पदाधिकारियों की कमी को पूरा करने के लिए 217 जवान को हवलदार अस्थाई प्रोन्नति की गई है.

चुनाव को लेकर विशेष इंतजाम
बता दें कि चुनाव के दौरान 1040 होमगार्ड की तैनाती भी की गई है. जिसमें 700 जिले से जबकि 340 अररिया से उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा भागलपुर रेंज के डीआईजी, एसपी नवगछिया, एसपी सिटी, सिटी एएसपी, प्रशिक्षु आईपीएस, डीएसपी कहलगांव, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी, डीएसपी नवगछिया, एसडीपीओ नवगछिया और भागलपुर मुख्यालय के डीएसपी को लगाया गया है. 38 केंद्रीय कंपनी सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है. जिसमें लगभग 4000 जवान शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.