भागलपुर: बिहार के भागलपुर में फोरलेन सड़क का निर्माण जारी है. गुरूवार की देर रात फोरलेन पर आकर अज्ञात अपराधियों ने फोरलेन पर काम करने वाले मुंशी और मिस्त्री सहित मजदूरों को पिस्तौल का भय दिखाकर नगद रुपए समेत वेल्डिंग मशीन लूटकर अपराधी फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः भागलपुर में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, पैसे लेकर हत्या जैसी घटनाओं को देते थे अंजाम
फोरलेन कर्मी से लूटपाट: दरअसल यह मामला जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र का है. जहां फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में मुंशी और मजदूरों के साथ देर रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर भयभीत किया और वहां पर मौजूद वेल्डिंग करने वाली मशीन, मोबाइल, नगदी एवं अन्य कुछ सामग्रियों को लूटकर वहां से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की जानकारी देते हुए फोरलेन सड़क निर्माण में कार्यरत मुंशी निषाद आलम ने बताया कि तीन बदमाश आकर पिस्तौल दिखाकर डराया. उसके बाद सारे सामानों को लेकर वहां से भाग गया. उसके बाद हमलोंगों ने ठेकेदार को सूचना दी. तब जाकर उन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस मामले में छानबीन जुटी: भागलपुर में फोरलेन पर हुए लूटपाट मामले में नाथनगर इंस्पेक्टर मोहम्मद खलीक ने बताया कि पुलिस की टीम छानबीन के लिए मौके पर पहुंची है. बताया कि इस संबंध में फोरलेन निर्माण कर्ता ठेकेदार के द्वारा लिखित शिकायत मिली है. पुलिस की टीम मामले की छानबीन करने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि दो या तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधी आए और फोरलेन पर काम कर रहे मजदूर को गन प्वाईंट पर रखकर डराया, धमकाया और सारे मजदूरो के पास से नगद समेत मोबाइल और कई उपयोगी सामान लेकर वहां से फरार हो गए.
"इस संबंध में फोरलेन निर्माण ठेकेदार के द्वारा लिखित शिकायत मिली है. पुलिस की टीम मामले की छानबीन करने में जुटी है. जानकारी मिली है कि दो या तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधी आए और फोरलेन पर काम कर रहे मजदूर को गन प्वाईंट पर रखकर डरा धमकाकर सारे मजदूरों के पास से नगद रुपए समेत मोबाइल और कई उपयोगी सामान लेकर फरार हो गए".- मोहम्मद खलीक, नाथनगर इंस्पेक्टर
ये भी पढ़ेंः Bhagalpur Crime News: भागलपुर में गिरफ्तार अपराधियों के पास मिला गोलियों का भंडार, 400 कारतूस बरामद