भागलपुर(नवगछिया): जिले के नवगछिया में पुलिस की ओर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. पटना मद्यनिषेध की विशेष टीम की ओर से बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा गया है. विशेष टीम की ओर से नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम को जानकारी दी गई. जिसके बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.
भारी मात्रा में शराब बरामद
वहीं, इसके बाद नवगछिया पुलिस की गश्ती दल छापेमारी करने तेतरी पहुंची. जहां गांव से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर करीब 240 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है. बता दें कि शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे लगातार छापेमारी अभियान चला रहे हैं. राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सूबे के तमाम प्रशासनिक आला अधिकारी को शराबबंदी को लेकर सख्त दिशा-निर्देश देते नजर आते हैं. लकिन राज्य में आए दिन शराब मिलने का सिलसिला लगातार जारी है.
लगातार चलाया जा रहा छापेमारी अभियान
शराब तस्करी को लेकर नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर तेतरी गांव निवासी विनीत चौधरी के घर पर छापेमारी की गई. जहां उनके घर से विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि विनीत चौधरी घर से फरार है. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से लगातार शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते कहा कि शराब तस्करी और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस जिला नवगछिया में रोको टोको अभियान सख्ती से चलाया जा रहा है.