भागलपुर (नवगछिया): रंगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत साधुआ गांव में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि आरोपी राहुल ने 15 दिनों के अंदर सरेंडर नहीं किया तो कुर्की जब्ती की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: शिक्षा व्यवस्था का आलम: दो फ्लोर के भवन में चल रहा चार स्कूलों का एक साथ क्लास
आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार
साधुआ गांव में रंगदारी मांगने और गोलीबारी हत्याकांड मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपी चुनचुन मंडल और सुधीर मंडल के घर रंगरा पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर चुनचुन मंडल और सुधीर मंडल ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस कुर्की जब्ती करेगी.
ये भी पढ़ें: पटना: गोरिया मठ के सामने धंसी सड़क, टला बड़ा हादसा
दुकानदार से रंगदारी
रंगरा थाना क्षेत्र के साधुआ गांव के रहने वाले राहुल यादव ने गौशाला रोड स्थिति एक दुकानदार से 2016 में अभियुक्त ने रंगदारी मांगी थी. रंगदारी न देने पर आरोपी राहुल ने दुकानदार पर गोली चलाई थी. जिसके बाद से आरोपी की तलाश की जा रही है.