भागलपुरः जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद आम लोगों से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन मरीजों के घरों के तीन किमी के दायरे को कंटोनमेंट जोन घोषित करने के साथ-साथ पूरे इलाके को सील करने की तैयारी में जुटा है. वार्ड नंबर 45 और 49 की सभी दुकानें बंद हैं और लोगों की आवाजाही पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दी गई है.
अधिकारियों ने की बैठक
इसकी तैयारियों को लेकर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जगदीशपुर अंचलाधिकारी सोनू भगत, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह और ट्रैफिक डीएसपी के साथ बैठक की. जिसके बाद इलाके के लिए स्पेशल दिशा निर्देश जारी किए गए.
इलाका पूरी तरह सील
जगदीशपुर अंचलाधिकारी सोनू भगत ने बताया कि मेरे इलाके में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसे लेकर इलाके को सील किया जा रहा है. वहां पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.
45 जगहों पर बैरिकेडिंग
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि शहर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं. मरीजों के घर को केंद्र मानकर 3 किमी की परिधि को सील करने का निर्देश है. यहां कोई भी अपने घरों से नहीं निकलेगा. उन्होंने ने बताया कि कुल 45 जगहों को चिन्हित किए गए है जहां पर बैरिकेडिंग की जा रही है.