भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय हो गया है. पूरे राज्य में आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और बाकी बचे सीटों पर वामदल चुनाव लड़ेगी. ऐसे में कांग्रेस के भागलपुर विधायक अजीत शर्मा पार्टी के संभावित प्रत्याशी हैं, वह अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं से विधायक ने लिया सुझाव
इसी कड़ी में रविवार को अजीत शर्मा ने शहर के दीप नगर स्थित जिला कांग्रेस भवन में शहर की सभी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सीधा संवाद किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं से विधायक ने सुझाव लिया और उस पर काम करने की भी बात कही है.
वहीं कांग्रेस विधायक ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद से पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के मनीषा कुमारी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुई मौत पर दुख जताते हुए उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दिया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
'महिलाओं ने सभी क्षेत्र में लहराया अपना परचम'
इस मौके पर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि महिला कार्यकर्ताओं ने जो मुझे सम्मान दिया है. मैं उसके लिए इन सबका आभारी हूं. आज हमारा पूरा समाज महिला शक्ति के बिना अधूरा है. आज महिलाओं ने समाज के सभी क्षेत्र में अपना परचम लहराया है. मुझे आशा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में इन्ही शक्तियों के बल पर हम लोग चुनाव में जीत हांसिल करेंगे. आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं को लड़ना है, उनकी मेहनत से ही मुझे पुनः जीत सुनिश्चित होगी.
'आम जनता की सुविधा को देखते हुए किया काम'
अजीत शर्मा ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान कार्यकर्ताओं एवं पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता का काम किया है और उन्हें सम्मान दिलाया है. उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास किया है. मैंने अपने क्षेत्र में आम जनता की सुविधा को देखते हुए काम किया है, बाकी भी काम को इस बार पूरा किया जाएगा. विपक्ष में रहने के कारण बहुत सारे काम अधूरे रह गए हैं, लेकिन इस बार पूरा करेंगे. आज कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया गया है, उनसे चुनाव जीतने को लेकर मंत्रणा की गई है.