भागलपुरः जिले के कहलगांव अनुमंडल के घोघा सहायक थाना क्षेत्र के कोदवार उदयरामपुर में 1 दिन पहले लापता हुए एक 11 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या कर फेंक दिया गया था. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
लापता बच्चे का मिला शव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 9 तारीख के दिन बच्चा होली खेलने के लिए अपने दोस्त के घर गया था. इसी दौरान वह गायब हो गया था. जिसके बाद घर वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. दूसरे दिन बच्चे का शव गांव के बाहर एक बगीचे में मिला. परिजनों ने अपहरण कर हत्या का आरोप गांव के वर्तमान मुखिया पति जयप्रकाश मंडल पर लगाया है. जिससे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
1 दिन पहले हुआ था लापता
मृतक बच्चे का रिश्तेदार संजय मंडल ने बताया कि 9 मार्च सोमवार के दिन मेरा भतीजा घर से बाहर होली खेलने के लिए गया था. तभी उसका अपहरण कर लिया गया. काफी खोजबीन की नहीं मिला. फिर आशंका हुई कि बच्चे का अपहरण जमीन विवाद के कारण वर्तमान मुखिया पति जयप्रकाश मंडल ने कर लिया होगा. उस आशंका पर गांव में खोजबीन शुरू की और बच्चे का शव सुबह गांव के बाहर एक बगीचे में मिला.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने मृतक प्रीतम के परिजनों के बयान के आधार पर वर्तमान मुखिया पति जयप्रकाश मंडल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.