ETV Bharat / state

भागलपुर: झपटमारों ने लूट लिए 82 हजार, छाती पीटकर चिल्लाती रही महिला - robbery

नवगछिया प्रखंड अंतर्गत ढोलबज्जा बाजार में बाइक सवार लुटेरों ने दो महिलाओं से 82 हजार रुपए लूट लिए. ढोलबज्जा थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है.

bhagalpur
भागलपुर
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 4:54 PM IST

भागलपुर (नवगछिया): जिले के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत ढोलबज्जा बाजार में बाइक सवार लुटेरों ने दो महिलाओं से 82 हजार रुपए लूट लिए. बुधवार को दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार दो झपटमारों ने महिला के हाथ से पॉलिथीन बैग समेत उसमें रखे 82 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. घटना बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे की है.

घटना के बाद पीड़ित महिला छाती पीटते हुए लुटेरों के पीछे दौड़ी और शोर भी मचाई. लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते तबतक दोनों लुटेरे फरार हो गए. पीड़ित महिला पूर्णिया के मोहनपुर थाना क्षेत्र के विजय अमानत गांव निवासी फूलो यादव की पत्नी कंचन देवी और दीपक शर्मा की पत्नी सरोजनी देवी हैं. दोनों महिलाओं ने यूको बैंक ढोलबज्जा से रुपये की निकासी कर बाजार से कपड़ा खरीदने के बाद वापस घर लौट रही थी. इसी बीच बाइक सवार लूटेरे कंचन देवी के हाथ से बैग झपट कर भाग निकले.

bhagalpur
पीड़ित महिला

देनदार को देने जा रहे थे पैसे
कंचन देवी ने बताया कि बैग में उसके 50 हजार और सरोजनी देवी का 32 हजार रुपया था. उन्होंने कहा कि कर्जा देने वाले तंग कर रहे थे. उसी को पैसे देने के लिए दोनों पैसे निकाल कर एक ही बैग में रख कर देनदार को देने जा रहे थे. दोनों के पति बाहर रहते हैं. जहां से मजदूरी कर उन्होंने पैसा भेजा था. घटना की सूचना मिलते ही ढोलबज्जा पुलिस ने तुरंत लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वह पुलिस के पकड़ में नहीं आए.

देखें वीडियो

अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज
घटना को लेकर पीड़ित महिलाओं ने ढोलबज्जा थाना में अज्ञात के खिलाफ रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

भागलपुर (नवगछिया): जिले के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत ढोलबज्जा बाजार में बाइक सवार लुटेरों ने दो महिलाओं से 82 हजार रुपए लूट लिए. बुधवार को दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार दो झपटमारों ने महिला के हाथ से पॉलिथीन बैग समेत उसमें रखे 82 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. घटना बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे की है.

घटना के बाद पीड़ित महिला छाती पीटते हुए लुटेरों के पीछे दौड़ी और शोर भी मचाई. लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते तबतक दोनों लुटेरे फरार हो गए. पीड़ित महिला पूर्णिया के मोहनपुर थाना क्षेत्र के विजय अमानत गांव निवासी फूलो यादव की पत्नी कंचन देवी और दीपक शर्मा की पत्नी सरोजनी देवी हैं. दोनों महिलाओं ने यूको बैंक ढोलबज्जा से रुपये की निकासी कर बाजार से कपड़ा खरीदने के बाद वापस घर लौट रही थी. इसी बीच बाइक सवार लूटेरे कंचन देवी के हाथ से बैग झपट कर भाग निकले.

bhagalpur
पीड़ित महिला

देनदार को देने जा रहे थे पैसे
कंचन देवी ने बताया कि बैग में उसके 50 हजार और सरोजनी देवी का 32 हजार रुपया था. उन्होंने कहा कि कर्जा देने वाले तंग कर रहे थे. उसी को पैसे देने के लिए दोनों पैसे निकाल कर एक ही बैग में रख कर देनदार को देने जा रहे थे. दोनों के पति बाहर रहते हैं. जहां से मजदूरी कर उन्होंने पैसा भेजा था. घटना की सूचना मिलते ही ढोलबज्जा पुलिस ने तुरंत लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वह पुलिस के पकड़ में नहीं आए.

देखें वीडियो

अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज
घटना को लेकर पीड़ित महिलाओं ने ढोलबज्जा थाना में अज्ञात के खिलाफ रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Dec 25, 2020, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.