भागलपुर: जिले के उप महापौर राजेश वर्मा के आवास पर आगामी विधानसभा में पार्टी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान चलाया गया. इस सदस्यता अभियान में जिले के 12 युवा और व्यवसायियों ने लोक जनशक्ति पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमर कुशवाहा आदि मौजूद रहें. उन्होंने सदस्यता ग्रहण कर रहे लोगों को माला पहनाकर और पार्टी को गमछा भेंट कर स्वागत किया.
पार्टी को मजबूत बनाने में जुटे लोग
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि चिराग पासवान की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवा और व्यापारी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इस सुनहरे बिहार के निर्माण को लेकर नौजवान काफी उत्सुक हैं.
युवा हो रहे आकर्षित
इस अवसर पर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का विजन है. उन्होंने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाना, बिहार को सम्मान दिलाना और उनका नारा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट इसी विजन के कारण युवा आकर्षित हो रहे हैं और पार्टी में सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भागलपुर में पार्टी को मजबूत बनाना है, जिससे चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.
सदस्यता अभियान शुरू
जिलाध्यक्ष अमर कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के आईडियोलॉजी से युवा प्रेरित हो रहे हैं. इसके साथ ही नए राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्य बिहार में एक नया आयाम छेड़ा है. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए आज से जिले में सदस्यता अभियान शुरू किया गया है. इससे राज्य में बेरोजगारी और पलायन को रोका जा सकता है. इस मौके पर पार्टी के महिला प्रधान सचिव संगीता तिवारी, महिला जिलाध्यक्ष गुंजन पांडे सहित 12 से अधिक लोग और लोक जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.