ETV Bharat / state

भागलपुरः SM कॉलेज कैंपस से भारी मात्रा में शराब बरामद - गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि कॉलेज परिसर में शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एसएम कॉलेज के पिछले हिस्से की टूटी हुई दीवार की जांच की गई.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 6:57 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 4:47 PM IST

भागलपुरः पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. सुंदरवती महिला कॉलेज परिसर से पुलिस ने 50 बोतल देसी शराब और एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. कॉलेज के पश्चिमी उत्तर हिस्से की टूटी हुई दीवार के पास से पुलिस ने शराब बरामद की है. सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
शराब मिलने के बारे में कॉलेज के कर्मचारियों से पूछताछ की गई. इसके साथ ही हॉस्टल की छात्राओं से भी इस बारे में जानकारी ली गई. सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि कॉलेज परिसर में शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एसएम कॉलेज के पिछले हिस्से की टूटी हुई दीवार की जांच की गई.

एसएम कॉलेज कैंपस से 50 बोतल देशी शराब बरामद

जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी ने बताया कि टूटी हुई दीवार के पास कोयला घाट स्थित गंगा नदी का किनारा है. दीवार टूट जाने से वहां छोटे बच्चे के घुसने लायक जगह बन गई है. बाथरूम होने की वजह से उधर लोगों का आना जाना नहीं हैं. जिसका फायदा उठाकर तस्कर वहां शराब छुपा कर रखते हैं. कॉलेज प्रशासन ने भी टूटे हुए दीवार को बनाने की बात कही है. पुलिस कॉलेज परिसर में शराब कहां से आई इसकी जांच करने में जुट गई है.

भागलपुरः पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. सुंदरवती महिला कॉलेज परिसर से पुलिस ने 50 बोतल देसी शराब और एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. कॉलेज के पश्चिमी उत्तर हिस्से की टूटी हुई दीवार के पास से पुलिस ने शराब बरामद की है. सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
शराब मिलने के बारे में कॉलेज के कर्मचारियों से पूछताछ की गई. इसके साथ ही हॉस्टल की छात्राओं से भी इस बारे में जानकारी ली गई. सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि कॉलेज परिसर में शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एसएम कॉलेज के पिछले हिस्से की टूटी हुई दीवार की जांच की गई.

एसएम कॉलेज कैंपस से 50 बोतल देशी शराब बरामद

जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी ने बताया कि टूटी हुई दीवार के पास कोयला घाट स्थित गंगा नदी का किनारा है. दीवार टूट जाने से वहां छोटे बच्चे के घुसने लायक जगह बन गई है. बाथरूम होने की वजह से उधर लोगों का आना जाना नहीं हैं. जिसका फायदा उठाकर तस्कर वहां शराब छुपा कर रखते हैं. कॉलेज प्रशासन ने भी टूटे हुए दीवार को बनाने की बात कही है. पुलिस कॉलेज परिसर में शराब कहां से आई इसकी जांच करने में जुट गई है.

Intro:भागलपुर शहर के सुंदरवती महिला कॉलेज परिसर के पश्चिम उत्तर के पिछले हिस्से में टूटी हुई दीवार के पास से गुप्त सूचना के आधार पर जोगसर थाना पुलिस में देशी शराब बरामद किया है । शराब बरामद होने की सूचना पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह मौके पर पहुंचकर जांच किया । जोगसर थाना पुलिस ने उस हिस्से से 50 बोतल देसी शराब और एक आधी बोतल विदेशी शराब बरामद किया है । इस मामले में डीएसपी ने कॉलेज के कर्मचारियों से पूछताछ की है । साथ ही उधर रहने वाले हॉस्टल की छात्राओं से भी जानकारी ली है । शराब बरामद को लेकर आदमपुर थाना पुलिस जांच में जुट गई है ।


Body:शराब बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि शराब होने की गुप्त सूचना मिलने पर जोगसर थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज के पिछले हिस्से के दीवार के खाई में जांच किया गया ,जहां से 50 बोतल देशी शराब और एक आधी बोतल विदेशी शराब बरामद किया है । शराब कौन रखा था इसकी जांच की जा रही है । डीएसपी ने बताया कि कोयला घाट स्थित गंगा नदी का किनारा है जहां दीवार टूट गई है , उस जगह बच्चे के घुसने लायक जगह बन गई है और लैट्रिन बाथरूम होने की वजह से उधर लोग जाते आते नहीं हैं ,जिसका फायदा तस्कर उठाते हुए शराब छुपा कर रखते हैं । पुलिस की नजर उक्त स्थान पर पड़ गई है ,कॉलेज प्रशासन ने भी टूटे हुए दिल को बनाने की बात कही है ।


Conclusion:एसएम कॉलेज का पश्चिम उत्तर स्थित दीवाल का हिस्सा बीते दिनों आई बाढ़ में टूट गया है , जहां से बच्चों के आने जाने का रास्ता बन गया है ,जिसका तस्कर शराब की तस्करी करने में उपयोग कर रहे हैं, पुलिस की नजर उक्त स्थान पर पड़ गई है ।

visual
byte - राजवंश सिंह.( सिटी डीएसपी )
Last Updated : Feb 6, 2020, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.